PunpunXpress news
Latest न्यूज़ पटना update ब्रेकिंग न्यूज़
किसान संघर्ष समन्वय समिति पटना द्वारा देशव्यापी कार्यक्रम के तहत संघर्षरत किसानों के समर्थन में पीर अली पार्क गांधी मैदान से प्रतिरोध मार्च निकाला जो भगत सिंह चौक गांधी मैदान आकर मोदी सरकार का पुतला दहन किया गया! सभा को संबोधित करते हुए उक्त नेताओ ने कहा कि मोदी सरकार पूंजीपतियों के इशारे पर तीन कृषि कानून लाकर किसानों के जमीन हड़पने की साजिश कर रही है! केंद्र सरकार किसानों पर दमन करके आंदोलन को दबाना चाहती है! सरकार किसान संगठनों से वार्ता तो कर रही है लेकिन किसानों के हित के बारे में नहीं सोचकर पूंजीपतियों को लाभ दिलाने के बारे में पुतला दहन करते हुए
8दिसम्बर को भारत बन्द का ऐलान
ज्यादा चिंतित है! तीनो काला कानून वापस होने तक आंदोलन जारी रहेगा! उक्त संगठनों ने 8 दिसंबर को प्रस्तावित भारत बंद को भी सफल बनाने की बात कही!
8दिसम्बर को भारत बन्द का ऐलान
ज्यादा चिंतित है! तीनो काला कानून वापस होने तक आंदोलन जारी रहेगा! उक्त संगठनों ने 8 दिसंबर को प्रस्तावित भारत बंद को भी सफल बनाने की बात कही!
सभा को संबोधित करने वाले में किसान सभा के संयुक्त सचिव प्रभु राज नारायण राव, राम जीवन सिंह, सोने लाल प्रसाद, बैजनाथ सिंह, अमेरिका महतो,रघुनाथ गांधी, विंदेश्वरी सिंह, ऋषि आनंद, वी वी सिंह प्रमुख थे!
सभा की संचालन मनोज कुमार चंद्रवंशी ने किया!
कार्यक्रम में कुशवाहा नंदन, रास बिहारी सिंह, तारकेश्वर ओझा, अरुण मिश्रा, राजकुमार शाही सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।
0 Comments
Thanks to comment