पटना बिहार न्यूज़ पुनपुन आस -पास ख़बर
Breaking updates punpun xpress news shri ram dal punpun
(पुनपुनख़बर)
(दिनांक-14.01.2021) को मकर संक्रांति के
) |
शुभ अवसर पर पुनपुन प्रखण्ड के सभी गांव में श्री राम दल पुनपुन के सभी परिवार कि ओर से जरूरतमंदों एवं असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण का कार्यक्रम रखा गया जिसमे बूढ़े एवँ बुजुर्ग महिला और असहाय लोगों के बीच कम्बल वितरण किया गये जिसमे काफी संख्या में कम्बल वितरण किया गया साथ ही नव वर्ष की कलेंडर
भी दीये गए ।वही कम्बल पाकर मौके पर सभी ने खुशी जाहिर की साथ ही इस ठंड की मौसम की तापमान में उतार चढ़ाव के कारण कनकनी बढ़ गयी है जिससे पहले के अपेक्षा ज्यादा शर्दी सताने लगा है ,इस मौसम में बुजुर्गों एवँ असहाय को ज्यादा तकलीफ होती है इसी को मध्यनजर रखते हुए श्री राम दल पुंनपुन टीम की सभी
श्री राम दल पुनपुन की टीम जरूरतमंदों को कम्बल वितरण करते हुए। |
कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और इस नेक कार्य मे अपना योगदान दिया।
वहीँ श्री राम दल के सहयोगी राहुल कुमार ने बताया कि अगर किसी भी असहाय एवँ बुजुर्गों की जरूरत है कम्बल की तो बिना संकोच किये श्री राम दल पुनपुन से संपर्क कर सकते है ,पुनपुन प्रखण्ड एव आस पास की ग्रामीण क्षेत्रों के लोग ।
इधर फुलवारी शरीफ में भी कम्बल वितरण किया गया जरूरत मन्दो के बीच।
फुलवारी शरीफ के खलीलपुरा में स्थित संत मेरी चर्च में विष्णु गुप्ता खगौल नगर अध्यक्ष जेडीयू के द्वारा कंबल का वितरण चर्च के प्रबंधक फादर जवाकिंग के देख -रेख में किया गया। इस अवसर पर गैस एजेंसी के प्रबंध निदेशक प्रदीप यादव, जदयू नेता विष्णु गुप्ता, ई रवि चौधरी, भाजपा नेता चंदन कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता सुनील कुमार उपस्थित हुए। इस अवसर पर भाजपा नेता चंदन कुमार ने
बताया कि तापमान में लगातार गिरावट आ रही है ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरण किया गया है।
Breaking :-मसौढ़ी रहमतगंज में कैरम खेल प्रतियोगिता का उदघाटन किये माले नेता सह फुलवारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक गोपाल रविदास ने।
रहमत अली खां(दरोगा)कैरम प्रतियोगिता 2021 तारेगना कप्यूटर सेंटर रहमतगंज, मसौढ़ी (पटना) में कैरम टूर्नामेंट का उद्धघाटन फ़ुलवारी शरीफ के नवनिर्वाचित विधायक श्री गोपाल रविदास और मसौढ़ी के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर सुधीर कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
0 Comments
Thanks to comment