पुनपुन में पुलिस सप्ताह दिवस का समापन समारोह जिसमे प्रतिभागियों को समानित किया गया।

 Punpun xpress news  मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग खबरें

पुलिस सप्ताह दिवस2021 समापन समारोह पुनपुन में 

दीपपर्वजलित करते हुएअधिकारीगण कार्यक्रम के पूर्व


+2आवासीय अम्बेडकर विद्यालय पुनपुन में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह की नेतृत्व में।

Masaurhi  punpun  न्यूज़ पटना बिहार  ब्रेकिंग ख़बर  


पटना मसौढ़ी:(पुनपुन एक्सप्रेस न्यूज़)पुलिस सप्ताह दिवस का समापन समारोह पुनपुन के राजकीय 10+2अम्बेडकर आवसीय विद्यालय में किया गया ।


(मसौढ़ी एस डीओ ने की तारीफ पुलिस सप्ताह सफल कार्यक्रम के लिए)

पुलिस सप्ताह दिवस पुनपुन में थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह की नेतृत्व में की गई ,जिसमे अधिकारीगण और  समाजिक प्रतिनिधि  सँवादकर्मी समेत स्कूली छात्र -छात्राएं  भी शामिल हुए। NCC के छात्रों द्वारा परेड  के माध्यम से और पुष्पगुच्छ देकर अतिथियों को स्वागत किये गए  तो वहीं पदाधिकारीगण ने डॉ भीम राव अम्बेडकर की आदमक्त प्रतिमा पर पुष्प अर्पण की,इस समापन समारोह को सयुक्त रूप अधिकारीगण द्वारा दीपर्वजलित कर कार्यक्रम आरम्भ की गई जिसमें बच्चों केबीच पाठ्यपुस्तक सामग्री वितरण की गई तो वहीं क्रिकेट,बॉलीबॉल,मैराथन दौड़,NCC कंडीडेट छात्र एवँ



प्रतिभागियों को गणमान्य द्वारा पुरस्कृत कर समानित किया गया।इस दौरान पदाधिकारियो द्वारा पुंनपुन थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह को भी मोमेंटो देकर समानित किये गए।


हर वर्ष पुलिस के द्वारा पुलिस सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसमे पुलिस एवँ पब्लिक के बीच आपसी प्रेम व सद्धभाव बना रहे।इस दौरान समाजिक कुर्तियों को जैसे बाल विवाह,नशा मुक्ति ,जल जीवन हरियाली इत्यादि को गहराई से समझने के लिए नुकड़- नाटक का भी आयोजन किया गया ।शहीद रामानन्द रामगोविंद सिंह की प्रतिमा पर अधिकारियों ने माल्यार्पण किये।पुलिस सप्ताह दिवस समापन के 


इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा ,DSP सोनू कुमार राय,पुनपुन थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ,प्रभारी T.N सिंह , पुलिस अंचल निरक्षक अंगेश कुमार राय,पुंनपुन BDO उदय कुमार , मुखिया सतगुरु प्रसाद ,मधुसूदन कुमार, प्रचार्य पंकज कुमार,दिनेश सिंह ,पंडा समित के  सुदामा मिश्र ,नीरज कुमार एवँ अन्य 

 

 

पुलिसकर्मी सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि समाज सेवी एवँ सैंकड़ो की संख्या में स्कूली छात्र एवँ दर्शक मौजूद रहे।


Breaking khabar@ एक मार्च को जदयू कार्यकता मनाएंगे प्रखण्ड स्तर पर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की जन्मदिन ।



Post a Comment

0 Comments