किसानों पर दिल्ली में हुए बर्बरता दमन को लेकर किसान संघठन ने किया चक्का जाम डुमरी SH78 के पास

  Punpun xpress news  मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग खबरें   

Masaurhi  breaking  news  

बिहटा डुमरी सरमेरा हाइवे SH78 को जाम करकर अखिल भारतीय किसान सभा एवँ भाकपा माले ने किसानों को समर्थन जताते हुए तीनो कृषि बिल वापस लेने और किसानों पर दमनकारी नीति को लेकर जमकर हुंकार भरी    और कहा कि जबतक विल की वापसी नही आंदोलन जारी रखने की बात कही।

दिल्ली में हुए किसानों पर बर्बरतापूर्ण दमन को लेकर मसौढ़ी अनुमंडल क्षेत्र बेलदारीचक एवँ पुनपुन डुमरी के पास किया चक्का जाम, पुनपुन प्रखण्ड के अखिल भारतीय किसान संगठनों ने अपनी माँगो को लेकर  SH78 बिहटा- सरमेरा पथ को कुछ देर के लिए किया  जाम के बाद  पटना -गया NH83 सड़क पर भी छोटे -बड़े गाड़ियों की थम गई चक्के । कुछ देर बाद गाड़िया अपनी गति से चलने लगी ।


जट डुमरी के पास बिहटा डुमरी पथ के पास चक्का जाम करते 

वहीँ अखिल भारतीय किसान सभा मजदूर के पटना जिला सचिव अकलू पासवान ने कहा कि जब किसानों को तीनो कानून पसंद नही है तो सरकार क्यो अपनी जिद पर अड़ी है और किसानों को दमन कर रही है ।जबतक ये कानून वापस नही होती जबतक आंदोलन जारी रहेगा।

मौके पर भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य जयप्रकाश पासवान,खेत सभा मजदूर के जिला सचिव अकलू पासवान एवँ अन्य किसान नेता मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments