Punpun xpress news मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग
बिहार न्यूज़ अपडेट
Health covid19 तीन -तीन शादियां करने वाले आरोपी पहुंचे हवालात ।बच्चें ने ही पिता की खोली पोल पुनपुन थाना क्षेत्र का मामला ।
(मसौढ़ी आस -पास पुंनपुन एक्सप्रेस न्यूज़)
Punpun Express news
बच्चों ने अपने ही शातिर बाप की पोल-खोलकर रख दी।एक व्यक्ति ने कर रखी थी तीन -तीन शादियां ।वह तीनो पत्नियां को अलग -अलग मैनेज कर लेता था।
इस शातिर व्यक्ति ने तीनों से शादियां कर अलग -अलग रखता था और किसी को भनक तक नही लगने देता था।लेकिन एक दिन तीसरी यानी सबसे छोटी पत्नी को शक हुआ तो वो पति की हरकतों पर गौर करने लगी।
सच तो तब सामने आगई जब दूसरी पत्नी के बेटे ने पापा-पापा कहकर अपने ही बाप की पोल खोल दी ।अब आरोपीत बाप पर पुंनपुन थाने में 420 का मामला दर्ज किया गया है ।
प्रतीकात्मक तस्वीर |
तीन -तीन शादियां करने वाला आरोपित युवक पोठही गाँव का रहने वाला है संजय कुमार पासवान है ।
युवक ने पहले शादी कुछ वर्षों पहले काशीनगर धनरुआ निवासी बेबी देवी के साथ किया था,जिससे उसके तीन बच्चे हैं, उसके कुछ दिन बाद दूसरी शादी ममता नाम की युवती से कर ली जिससे उसके एक बेटा है ,वहीँ उसने धोखा देकर तीसरी शादी जट डुमरी की रहने वाली पुष्पी कुमारी के साथ कि और उससे भी एक बेटा है,
जब सचाई सामने आई तो पता चला कि पोथहि गांव के संजय पासवान ने झूठ व झांसा देकर तीन-तीन शादियां रचा चुका है ।और संजय कुमार ने तीनों पत्नियों को अलग अलग रखता था ,इधर तीसरी पत्नी पुष्पी कुमारी को अपने पति की हरकतों पर शक होने लगी ,तो पुष्पी अपने पति पर नजर रखने लगी ,जब गहराई से छानबीन करने लगी तो धीरे धीरे सचाई सामने आने लगी ,उसने अपने पति को रंगे हाथ उसकी पहली और दूसरी पत्नी को पकड़ लिया ।
उसके बाद पुष्पी ने थाने जाकर पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई ।इस बात की जानकारी उस वक्त लगी जब दूसरी पत्नी ममता देवी अचानक से से संजय पासवान के घर पोठहि गाँव अपने बच्चों के साथ पहुंच गई .बच्चे जब पापा-पापा बोलने लगे तो पुष्पी कुमारी के होश उड़ गए ।इधर पुनपुन थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि आरोपी संजय पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और उसपर 420 का मामला दर्ज किया गया है फिलहाल आगे की कार्यवाई जारी है।DHn
च। चक्रवात को लेकर अलर्ट जारी हो सकती है तेज हवाओं के साथ वर्षा ।
2)आज कोरोना मरीजो में भारी कमी ।
0 Comments
Thanks to comment