पुunpun xpress news मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग बिहार न्यूज़ अपडेट ।
Health covid19 //
पटना पुनपुन मसौढ़ी आस पास /जहानाबाद /बिहार /गया /नवादा/Entertainment/ Exame upates rrb , Crime
पटना patna_bihar
रथयात्रा के पावन अवसर पर आज कृष्ण गुरुकुल स्कूल प्रांगण में स्कूल परिवार की तरफ से श्री जगन्नाथ स्वामी और श्री बलदेव जी एवं श्री शुभद्रा जी की पूजा अर्चना की गई और सभी को प्रसाद खिलाये गये । "जगन्नाथ स्वामी नयनपथगामी... नयनपथगामी भव प्रभो" का सामूहिक रूप से सभी ने भजन-कीर्तन किये और अपने साथ-साथ सभी के कल्याण के लिए प्रभु से प्रार्थना किये । इस
अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य विश्वरंजन ने जगन्नाथ स्वामी के प्राकट्य के इतिहास को सुनाते हुए कहा कि कलियुग के भक्तों पर विशेष कृपा करने के लिए नारद जी के प्रार्थना पर प्रभु अपने इस विग्रह में प्रकट हुए। प्रभु का यह रूप भक्तों के समस्त कष्टों का निवारण करने वाला और उन्हें इच्छित फल प्रदान करने वाला है । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल नागरिक चेतना मंच मसौढी के संयोजक श्री अतुल अवस्थी जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी-जीवन बहुत ही अनमोल क्षण होता है जिसमें उन्हें अपने सर्वांगीण विकास के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है । साथ ही आज से ही अपने जीवन का लक्ष्य भी निर्धारित करके उसकी प्राप्ति के लिए दृढ संकल्प से जुङ जाना चाहिए। विद्यालय के सीनियर शिक्षक श्री अरविंद नारायण सिंह, उपेन्द्र कुमार, सोनी मैडम सहित स्कूल परिवार के अन्य सदस्य व बहुत से विद्यार्थीगण भी कार्यक्रम में उपस्थित थे । कार्यक्रम में बच्चे - बच्चियों ने गीतापाठ के साथ-साथ भजन-कीर्तन व मंत्रोच्ररण किया गया।
0 Comments
Thanks to comment