बिहार patna_bihar poltics #@punpun expressन्यूज़24पुनपुन बिहार क्राइम न्यूज़। राजनीति नगर परिषद 2023 ,धर्म -भक्ति ,राशिफल आयुर्वेद-कला बिहार सरकार नामंकन , फ़िल्म जगत की खबरें...youtube चैनल क्लिक करें और subscribe लाइकपटना बिहार ,नालंदा ,मसौढ़ी,फुलवारी की खबरें
Arvindsaini ✍️
प्राण रक्षा करते समय हुए खुद अगलगी के शिकार होकर अपना प्राण न्योछावर करनेवाले वीर शहीद संजीव कुमार का शनिवार 2 दिसम्बर को 40वां अवतरण दिवस मसौढी के गांधी मैदान में मनाया गया जिसमें मसौढी के विभिन्न क्षेत्रों से जुङे हर धर्म जाति समुदाय के बुद्धिजीवी, सामाजिक लोग, राजनीतिक दल के सदस्य उपस्थित होकर वीर,साहसी, संजीव के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालें तथा उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किये। वक्ताओं ने संजीव को मसौढी का
महान युवा बताते हुए कहा कि संजीव कुमार का जीवन तो अल्प रहा लेकिन वह पूरी तरह से मानवतावाद और जरूरतमंद लोगों के कल्याण के लिए समर्पित रहा । उसने अनगिनत लोगों को अपने जीवन काल में यथासंभव हर तरह से सहयोग किये। सिर्फ 31 साल के उम्र में ही संसार से विदा हो जानेवाले संजीव ने जो कीर्तिमान स्थापित किये वह सदैव दूसरे लोगों को कुछ अच्छा करने के लिए प्रेरित करता रहेगा। वक्ताओं ने संजीव कुमार का मसौढी में यथाशीघ्र प्रतिमा स्थापित करने की मांग करते हुए कहा कि इससे मसौढी के इस महानायक के परोपकार और त्याग की गाथा को यहां के लोग और आगे आनेवाले जेनरेशन जानेंगे तथा प्रेरणा प्राप्त करेंगे । आज के इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नागेन्द्र नाथ शर्मा तथा संचालन भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रभारी विश्वरंजन ने किया । कार्यक्रम में शामिल अन्य प्रमुख लोगों में शहीद संजीव के माता श्रीमती इन्द्रमणी देवी, पिता श्री अलख नारायण पाण्डेय, अजय कुमार पांडेय, राहुल सर, अरफराज शाहिल, खूशबू रानी, मसूद रजा, इम्तियाज अहमद, पालटन सिंह, दानेन्द्र समदर्शी, अभय कुमार, डाॅक्टर सुनील गावस्कर, एडवोकेट महेंद्र सिंह अशोक, उमेश चन्द्रबंशी, अजीत शर्मा, अनामीशरण सिंह, सुनील सम्राट, मृत्युंजय कुमार, मुकुल शर्मा, पिंटू रजक, सोनालाल , राजेश , उपेंद्र शर्मा, कृष्णा सर, बबलू कुमार, कृष्णा गुरुकुल स्कूल के बच्चे आदि शामिल रहे।
0 Comments
Thanks to comment