बिना टेंडर के पैसा वसूली पर रोक लगाए नगर प्रशासन, नहीं तो रोड पर उतरेगा फुटफाथ दुकानदार मौके पर विधायक ने कहा कि

 बिहार patna_bihar poltics  #@punpun expressन्यूज़24पुनपुन   बिहार  क्राइम न्यूज़।  राजनीति     नगर परिषद  2023 ,धर्म -भक्ति ,राशिफल  आयुर्वेद-कला    बिहार सरकार     नामंकन , फ़िल्म जगत की खबरें...youtube चैनल क्लिक करें और subscribe लाइकपटना बिहार ,अलग -अलग राज्यो के महत्वपूर्ण खबरें /नालंदा ,मसौढ़ी,फुलवारी  की खबरे

बिना टेंडर के पैसा वसूली पर रोक लगाए नगर प्रशासन, नहीं तो रोड पर उतरेगा फुटफाथ दुकानदार:-माले विधायक  


पटना/पुनपुन मे फुटफाती दुकानदारो का यूनियन बनी l

पिछले कई दिनों से फुट फाती दुकानदारों को पुनपुन नगर पंचायत द्वारा पैसा विसूली को लेकर तंग किया जा रहा है l जिसका शिकायत फुट फाती दुकानदारों ने क्षेत्रीय विधायक


गोपाल रविदास से की l जिसपर विधायक ने पहल कदमी करते हुए उनके साथ बैठक  कर उनके समस्याओ से अवगत होते हुए जानकारी लिया और 19 सदस्य एक समिति का गठन किया l 

  जिसका अध्यक्ष पप्पू चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष मिथलेश राम, सचिव राजू चौधरी कोषाध्यक्ष मोहम्मद सहनवाज को सर्वसम्मती से चुनाव गया l बैठक मे समिति ने निर्णय लिया है कि बिना टेंडर के पैसा वसूली पर रोक लगाए नगर प्रशासन,नहीं तो रोड (सड़क)पर उतरने की चेतावनी फुटफाथ दुकानदार ने दी है l विधायक ने फुट फाती दुकानदारों को सम्बोधित करते हुए कहा है कि आपकी मांग जायज है हम फुटफाथी दुकानदारों के साथ है lयदि बिना टेंडर के किसी दुकानदार से पैसा वसूल करता है नगर प्रशासन,तो कोई दुकानदार पैसा नहीं देंगे और इसका विरोध करेंगे l  

        इस बैठक मे माननीय विधायक के साथ भाकपा माले पुनपुन प्रखंड सचिव मोहन , संजय,बाढू यादव, विजय यादव सहित एवँ भारी संख्या मे फुटफाथी दुकानदार उपस्थित थे l

Post a Comment

0 Comments