रैनबो होम संस्था के नन्हे-मुन्हे बच्चे ने अपनी कलाकारी पेस किया मौके पर बच्चों को

  बिहार patna_bihar poltics  #@punpun expressन्यूज़24पुनपुन   बिहार  क्राइम न्यूज़।  राजनीति     नगर परिषद  2023 ,धर्म -भक्ति ,राशिफल  आयुर्वेद-कला    बिहार सरकार     नामंकन , फ़िल्म जगत की खबरें...youtube चैनल क्लिक करें और subscribe लाइकपटना बिहार ,अलग -अलग राज्यो के महत्वपूर्ण खबरें /नालंदा ,मसौढ़ी,फुलवारी  की खबरे। 

रैनबो होम संस्था के नन्हे-मुन्हे बच्चे ने अपनी कलाकारी पेस किया


पटना:सोमवार को अमला टोला चिटकोहरा मे 


रेनबो होम संस्था के नन्हे-मुन्हे बच्चे द्वारा डांस सहित कई प्रतिभा पेस की गई l इसके साथ ही दीपावली के पूर्व नन्हे-मुन्हे बच्चे ने रंगोली बनाकर अपना कलाकारी पेस किया lजिसमे फुलवारी विधायक गोपाल रविदास भी बच्चे को हौसला अफजाई करते नजर आये और उन बच्चों से रूबरू हुए, बताते चले कि ये सभी वैसे बच्चे है जो कभी नशा,धूम्रपान, स्माइक, चर्श, खैनी और गलत लत के आदि हो चुके थे l


इसके साथ ही ये बच्चे कभी रेलवे स्टेशनो पर कचरा चुना करते थे और दिन भर इधर-उधर भटकते रहते ये सभी गरीब समुदाय के बच्चे है lजिसे रैनबो होम संस्थान के द्वारा इन बच्चों को उनके गार्जियन से मिलकर इस संस्था से जोड़ा है l आज ये सभी बच्चे यही पर रहकर पढ़-लिख रहे है l सभी बच्चे को  निःशुल्क शिक्षा के साथ ही संस्था द्वारा किताब, कॉपी, कलम और बैग सहित कई सुविधाए उपलब्ध कराया जा रहा है l रैनबो होम संस्था के सराहनीय प्रयास को विधायक गोपाल रविदास ने काफी सराहा है l विधायक गोपाल रविदास ने कहा है कि रैनबो होम संस्था के प्रयास से आज ये सभी बच्चे शिक्षा से जुड़े है और यहाँ के बच्चों को पढ़ाई-लिखाई के साथ बैमिंटन, क्रिकेट, कराटे के साथ कई खेल प्रयोगता से जुड़कर लाभ उठा रहे है l

 अंत मे विधायक गोपाल रविदास द्वारा खेल प्रयोग्यता मे सफल करने वाले बच्चों को पुरस्कार भेट कर समम्मानित किया।



Post a Comment

0 Comments