पुनपुन Xpress न्यूज़
कांग्रेस कार्यकर्ता समेत अन्य लोगों ने 2 दिसम्बर को मसौढ़ी गांधी मैदान में श्रद्धाजलि अर्पित की।
2दिसम्बर बुधवार ......
तस्वीर पर फूलमाला अर्पित करते हुए |
सामाजिक कार्यो में अनवरत लगे रहने वाले और इसी में अपना जीवन कुर्बान कर देने वाले मसौढी के युवा सम्राट/सुपरस्टार रहे दिवंगत संजीव कुमार पांडेय की जयन्ती पर मसौढी के गांधी मैदान में उन्हें भावपूर्ण पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा किये और उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिये । संजीव का सपना था कि मसौढी प्रेम और भाईचारे के लिए
सुविख्यात हो, स्वच्छ हो और सुंदर समाज हो। संजीव दीन-दुखियों की सेवा को ही अपने जीवन का मकसद समझते थे और सुबह से शाम तक इसी कार्य में व्यस्त भी रहते थे । संजीव को स्कूल के समय में भी (जब वो गुरुकुल में पढाई करते थे ) संत माईकल स्कूल के पास धान के एक गांज में लगे आग को बुझाने के लिए किये गये उसके सराहनीय कार्य के लिये तत्कालीन ए एस पी श्री रविन्द्रण संकरन जी ने मेडल पहनाकर सम्मानित किये थें । उनका दूसरे को मदद करने का जज़्बा सदा कायम रहा और इसी को लेकर उसने परहित में अपना प्राण न्योछावर कर दिये । ज्ञात हो कि उसी के मुहल्ले में एक घर में गैस सिलेंडर से लगे आग में फंसे एक व्यक्ति की जान बचाने के लिए संजीव उस घर में घुस गये थे, जहां उसने उस व्यक्ति को तो किसी तरह से बाहर निकाल दिये लेकिन वो खुद आग के चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गये और बाद में हॉस्पीटल में उनका देहावसान हो गया । सिर्फ बतीस साल के उम्र में ही संजीव इस दुनिया को अलविदा कह गये लेकिन परहित के लिये उन्होंने जो अपनी जान की कुर्बानी दी है वो मसौढी के इतिहास में सदा यादें बना रहेगा । हम सभी को संजीव कुमार पर गर्व है और उन्हें दिल से सैल्यूट करते हैं । आज सभी लोगों ने संजीव की एक आदम कद प्रतिमा बनाने और उनके नाम पर ही मुहल्ले के सङक का नाम रखने की मांग किये ।
जयंती पर लोग शामिल होकर तस्वीर पर फूलमाला अर्पण कर जयंती मनाई ,इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मसौढी क्षेत्र के वरिष्ठ लीडर शिवपूजन सिंह और संचालन सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद अरफराज शाहिल ने किये । कार्यक्रम में उपस्थित अन्य प्रमुख लोगों में मुन्ना पासवान, पालटन सिंह, राहुल सर, विश्वरंजन, सबुजा चौधरी, मृत्युन्जय पाण्डेय, सुनील सम्राट, महेन्द्र जी, आशुतोष कुमार, दीपू कुमार, अजय पाण्डेय, संजीव के माता - श्रीमती इन्द्रमणि देवी, पिता अलख नारायण पाण्डेय सहित अन्य बहुत से सामाजिक कार्यकर्ता श्रंद्धाजलि दी।
0 Comments
Thanks to comment