मसौढ़ी में मिली जाप नेता को पत्र दीवार पर चिपकाकर जान मारने की धमकी/पुलिस से लगाई गुहार

पुunpun xpress news  मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग बिहार  न्यूज़ अपडेट   

Health   covid19  //

पटना   पुनपुन    मसौढ़ी   आस पास /जहानाबाद /बिहार  /गया  /नवादा/Entertainment/ Exame updates rrb , Crime

(पुनपुन एक्सप्रेस न्यूज

मसौढ़ी ख़बर

पटना के मसौढ़ी थाना क्षेत्र स्थित मोहल्ला गंगाचक मालिकाना वार्ड नम्बर 18 विशाल कुमार पिता राजेन्द्र प्रसाद जाप नेता के आवास के बाहर बीते वृह्स्पतिवार रात्रि मे जान से मारने की धमकी भरा पर्चा चिपकाया गया है।


जाप नेता विशाल कुमार केशरी सह दुकानदार संघ ने कहा कि वर्त्तमान समय मे सामाजिक कार्यकर्त्ता के साथ-साथ व्यवसाय संघ मसौढ़ी के सचिव एवं जन अधिकार पार्टी मे पटना जिला पश्चमी जिला प्रधान महासचिव पद तथा बाजार बचाओ संघर्ष समिति अध्यक्ष पद पर मनोनित है शुक्रवार सुबह शो कर उठा तो मेरे घर के दरवाजे पर एक इस आशय का पोस्टर चिपका था कि तुम सामाजिक एवं राजनितिक कार्य को छोड़ दो अन्यथा तुझे जान से मारने के लिए आठ लाख रुपये की सुपारी मिला है अगर तुम राजनितिक एवं सामाजिक कार्य नही छोडता है तो जान से मार दिया जाएगा सुपारी किलर ने पता के रुप मे उत्तर प्रदेश लिखा 

धमकी भरा पोस्टर का भाग की तस्वीर

गया है जाप नेता अपने मे बहुत ही ज्यादा भयभीत महसुस कर रहे है ऐसी स्थिति मे सरकारी सुरक्षा व्यवस्था की मांग किया है आगे जाप नेता विशाल कुमार ने कहा है कि मसौढ़ी थाना मे मामला दर्ज करा दिया गया है।

मसौढ़ी पुनपुन आस पास के क्षेत्रों में धूम धाम से मनी कर्मा पूजा ।



Post a Comment

0 Comments