कैदी थाने से फरार होने के क्रम में ,पुनपुन नदी में लगाया छलांग ,परिजनों का थाने में हंगामा हत्या का लगाया आरोप

 पुunpun xpress news  मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग बिहार  न्यूज़ अपडेट   ,

Health   covid19  // नदी में डूबा कैदी हुई मौत,पुनपुन थाने से फरार , परिजनों का हंगामा थाने में ,रविवार को ही कैदी गोलू के परिवार ने ही थाने में सूचना देकर गिरफ्तार करवाया था चोरी और पारिवारिक मारपीट,नशा के लिए।

पटना   पुनपुन    मसौढ़ी   आस पास /जहानाबाद /बिहार  /गया  /नवादा Exame updates   

(पुनपुन एक्सप्रेस न्यूज़ )


पटना से सटे पुनपुन की घटना

पुनपुन थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा । पुनपुन


थाना में बंद चोरी के आरोप में एक कैदी पहले तो थाना से किसी तरह फरार हो गया और फिर संदेहास्पद स्थिति में उसका शव पुनपुन नदी से पुलिस ने बरामद किया है। मामले का खुलासा होते ही कैदी के परिजन एवँ कुछ पड़ोसियों के साथ थाना परिसर पहुंच गए औऱ जमकर हंगामा किया।

इस मामले पर पुलिस अभी कुछ भी साफ तौर पर नही कहि है। पुनपुन थाने से भागने के बाद कैदी पुनपुन नदी में कैसे गिरा, और उसकी मौत कैसे हुई, यह जांच का विषय है, वहीँ कुछ कथित तौर पर कहा जा रहा है कि घर से चोरी और चोरी के पैसों से नशीली वस्तुओ का भी आदि था।वहीं मृतक के परिजनों का ''''आरोप-पर आरोप है कि  हत्या पुनपुन थाना के ही अधिकारियों ने की है। परिजनो का आरोप है  शव को पुनपुन नदी में


फेक दिया है,,,, मृतक की पहचान पुनपुन थाना अंतर्गत के जटडुमरी ग्रामनिवासी कृष्णा चौधरी के 23 वर्षिय पुत्र गोलू कुमार के रूप में हुई है। पूरे मामले में अभी कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता है। वहीं गोलू की मौत की खबर सामने आते ही बड़ी संख्या में परिजन पुनपुन थाना पहुंच गए और खूब-हो हल्ला हंगामा किया। उन्होनें आला अधिकारियों से मिलने की मांग की,। अभी भी मृतक के परिजन वहीं जमे हुए हैं, और लगातार आला अधिकारियों को थाना में आकर पूरे मामले की जांच करने पर अड़े हुए हैं।


गौर करने वाली बात ...

@यहां गौर करने वाली बात यह भी है कि गोलू को उसकी मां ने ही चोरी के आरोप में रविवार देर रात गिरफ़्तार करवाया था। नशा के लिए घर से ही समान की  चोरी एवँ मारपीट करता था,  पुनपुन थाना में गोलू चोरी के आरोप में बंद था। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि जब सिपाही और थाना के चौकीदार गिरफ्तार गोलू कुमार को शौच के लिए ले जा रहे थे, तब वो किसी तरह उनसे हाथ छुड़ा कर भागने लगा। जिसके बाद पुलिस उसे पकड़ने के लिए पीछे दौड़ी मगर पुलिस की पकड़ से बचने के लिए उसने पुनपुन नदी में छलांग लगा दी जिससे उसकी मौत नदी में डूबने से हो गई।

इधर फुलवारी विधानसभा के क्षेत्रीय माले विधायक गोपाल रविदास ने मुवाज़े और विधानसभा में इस घटना की आवाज उठाने की बात कही....


अन्य खबरों के लिए जुड़े रहें पुनपुन एक्सप्रेस के साथ....

Post a Comment

0 Comments