27/12/2020 ..रविवार
पटना मसौढ़ी पुनपुन दुःख द ख़बर।
पुंनपुन बाजारों एवं आस पास में छाया शोक की लहर।
सरल स्वभाव एवँ नेक गृहिणी के अकास्मिक निधन से सभी दुकानदारो ने दुकाने बंद किया राज्धानी पटना के पुनपुन मे पदस्थापी युवा थानाध्यक्ष कुन्दन कुमार सिंह की धर्मपत्नी पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ और संक्रमण होने के कारण Aims एम्स हॉस्पिटल मे इलाज चल रही थी जिनका अकास्मिक निधन हो जाने से थाने से लेकर पुंनपुन बाजार के दुकानदारों ने भी अति दुख व्यक्त करते हुए बताया कि पुनपुन थानाध्यक्ष कुन्दन कुमार सिह समाजिक वैचारिक व्यक्तित्व वाले आम आवाम के तरह मिलनसार व्यक्ति है उनकी पत्नी को कोरोना संक्रमण हो गया था जिनका इलाज एम्स हॉस्पिटल पटना मे किया जा रहा था उनकी अकास्मिक निधन से मर्माहत होकर सभी दुकानदारों ने पुनपुन बाजार को बंद किया है ।
🙏दुःखद
श्रधंजलि अर्पित .....
.लोगों की जुबां पर एकही शब्द बड़े ही सरल सभाव की थी। लोगों में काफी दुःखद सा माहौल है।
0 Comments
Thanks to comment