पटना:किसान संगठनों का राजभवन मार्च

बिहार  पटना     किसान     रजभवन  मार्च               breaking   न्यूज़     मंगलवार   29 दिसम्बर     

---–-------------–----------------------

Lathi      charge on peasant struggle coordination committee's peaceful performance, transformed into meeting with interest of farmers leaders.

किसान  संघर्ष समन्वय समिति के शांतिमय प्रदर्शन पर लाठी चार्ज, किसान नेताओं के सूझ बुझ से सभा में तब्दील


  अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के बिहार इकाई के आहवान पर पटना में राजपाल भवन मार्च गांधी मैदान पटना से 12 बजे दिन में निकला । मार्च गांधी मैदान , कारगिल चौक , भगत सिंह चौक होते हुए जेपी गोलंबर पर पहुंचा तो पुलिस द्वारा कर्डन बनाकर मार्च को रोकने का प्रयास किया गया । लेकिन कर्दन तोड़ते हुए मार्च राज्यपाल की ओर बढ़ने लगा । मार्च में शामिल किसान काले कानूनों की वापसी ,  मोदी , अमित शाह कारपोरेट का दलाल है ,  किसान विरोधी काला कानून वापस करना होगा जैसी  गगनभेदी नारों के साथ आगे बढ़ते गए।। डाक बंगला चौक पर पहुंचते ही पुलिस की ओर से प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज  किया गया  । दर्जनभर किसान प्रदर्शनकारी घायल हो गए । बावजूद इसके किसान नेताओं के सतर्कता एवं सूझ बुझ से डटे रहे वहीँ  किसानों को सभा में तब्दील कर दिया गया । पुलिस रोकने की काफी प्रयास की । 


          सभा की अध्यक्षता  ललन चौधरी, राजाराम सिंह, अशोक प्रसाद सिंह तीन सदस्यीय अध्यक्ष मंडली ने की । सभा को अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ . अशोक धावले ने संबोधित करते हुए कहा कि किसान विरोधी काले कानूनों की पूर्ण वापसी तथा बिजली बिल की वापसी से कुछ भी कम नहीं किसान चाहते । उन्होंने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य वह भी स्वामीनाथन आयोग से  कुछ भी  कम नहीं ।  यानि कृषि में लागत का डेढ़ गुना दाम से कम नहीं चाहते । सभा को अखिल भारतीय किसान सभा के नन्द किशोर शुक्ला, अतुल अंजान ने संबोधित करते किसानों को लंबी लड़ाई के लिए तैयार रहने को कहा ।

         प्रदर्शन का नेतृत्व बिहार राज्य किसान सभा के महासचिव विनोद कुमार , बिहार राज्य ईख उत्पादक संघ के महासचिव प्रभुराज नारायण राव , बिहार राज्य  किसान सभा के उपाध्यक्ष अवधेश कुमार , राजेन्द्र प्रसाद सिंह ,  संयुक्त सचिव अरुण कुमार , श्याम भारती , सोनेलाल प्रसाद , मनोज कुमार चंद्रवंशी , रामपरी , गणेश शंकर सिंह , अरुण कुमार मिश्र , मनोज सुनील , अहमद अली आदि ने किया एवँ अन्य किसान लोग शामिल रहे।

📝Report:Arvind kumar



 पटना  किसान संगठनों का राजभवन मार्च शुरू

प्रदर्शनकारियों और पुलिस में हुई नोकझोंक

प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज



Post a Comment

0 Comments