मसौढ़ी आस पास ख़बर
पुनपुन Xpress न्यूज़
खबरे और मनोरंजन .......... कोविड19 से बचाव हेतु शुरू हो रहे वैक्सीन प्रोग्राम को सफलतापूर्वक संपन्न बनाने के लिए आज 16 दिसम्बर गुरुवार मसौढ़ी प्राथमिक
बैठक करते हुए पदाधिकारी गण |
स्वास्थ्य केंद्र में "कोविड-19 वैक्सीनेशन टास्क फोर्स" कमिटी की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई वहीं इस कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोगों में डाॅ रामानुज सिंह , प्रखंड प्रमुख रमाकांत रंजन किशोर, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रंजन कुमारी, भारतीय रेड क्राॅस सोसाइटी के इंचार्ज सह राधामाधव सेवा संस्थान के सचिव विश्वरंजन , मोहम्मद जहूर आलम (मौलवी साहब), मुखिया संघ के अध्यक्ष
मनोज कुमार, सिवेश कुमार, राहुल सर, मोहम्मद मसूद रजा, सरिता कुमारी, संजय केशरी,राहुल भारद्वाज , योग-प्रशिक्षक अमर कुमार, प्रमोद कुमार आदि शामिल हुए । इस कार्यक्रम में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिये गये की कोरोना वायरस से बचाव हेतु यह वैक्सीन सबसे पहले हेल्थ वर्कर्स एवं फ्रंटलाइन वॉलिंटियर्स तथा समाज में लोगों के बीच ज्यादा एक्टिव रहने वाले लोगों को दिये जायेंगे । इसके अंतर्गत चार तरह के लोगों को प्राथमिकता के आधार पर चयन किये जायेंगे -- 60वर्ष से ऊपर के लोग, 10 वर्ष से नीचे के बच्चे, गर्भवती महिलाएं और किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित लोग । जमीनी स्तर पर इस वैक्सिनेशन प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए ग्रामीण स्तर पर मौजूद सभी दो सौ चौंसठ264 वार्डों तथा नगर परिषद मसौढी के 26 वार्डों में प्रख॔ड विकास पदाधिकारी के सीधे देखरेख में कमिटी गठित कर उपरोक्त चार प्रकार के लोगों की सूची तैयार की जाएगी और उन्हें क्रमिक ढंग से टीकाकरण किये जायेंगे । प्रत्येक कमिटी में एक-एक शिक्षक, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सेविका होंगी जिन्हें विकास मित्र, आंगनवाड़ी प्रवेक्षिका भी सहयोग करेंगे । इसके साथ-साथ आम लोगों के सीधे संपर्क में रहने वाले व्यवसायी लोग, सभी सरकारी गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थान, सभी कार्यालयों में कार्यरत लोग, सफाईकर्मी, भेण्डर्स, सब्जी वाले, सिविल डिफेंस के जवान, रेड क्राॅस वोल्युन्टियर्स, अन्य एक्टिव सोशल वर्कर्स, लीडर्स, मंदिर के पुजारी, मस्जिद के मौलवी आदि को भी प्राथमिकता देते हुए इनकी भी सूची तैयार की जायेगी ।
इन मुद्दे पर विस्तार से निर्णय लिया गया है ।अब देखना यह कि कब लागू होती है। बस वैक्सीन का इंतेजार ।
0 Comments
Thanks to comment