मसौढ़ी में अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा राष्ट्रव्यापी प्रतिरोध ।

 

Punpun Xpress न्यूज़ 

मसौढ़ी  ख़बर 

पटना-मसौढ़ी आस पास ख़बर   breaking  updates 


 अखिल भारतीय किसान सभा (AIKS) के द्वारा राष्ट्रव्यापी प्रतिरोध के रुप में मसौढ़ी में तारेगना स्टेशन से शुरू होकर मेन रोड होते हुए कर्पूरी चौक तक गया

सरकार के खिलाफ विरोध जताते हुए।

,

किसानों के उपर भाजपा की सरकार कोरोनाकाल के दौर में किसानों के उपर तीन काले कानून थोप दिये गए  जिससे देश के किसान कारपोरेट घरानों के गुलाम हो जायेगें जिसके विरोध में26-27 नवंबर 2020से किसान दिल्ली की ओर कूच कर गए थे लेकिन केंद्र सरकार किसानों के आंदोलन को कुचलने के लिए पंजाब के किसानों के उपर कपकपाती ठंड में भी पानी के बौछार से आंदोलन को विफल करने का प्रयास किया जिस कारण अभी तक तीन किसानों की शहादत हो गई है,आज अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के द्वारा मसौढ़ी में कर्पूरी चौक पर नुक्कड़ सभा हुई जिसमें पटना जिला किसान सभा के सचिव काॅ सोना लाल प्रसाद , किसान नेता काॅ चंद्रदेव प्रसाद वर्मा,कॉ बृजभूषण शर्मा,गिरजा पासवान, रामनारायण प्रसाद ,कॉबिटेश्वर यादव  , सुनील सम्राट एवं छत्रपाल प्रसाद ने संबोधित किया जिसमें केंद्र सरकार से किसान विरोधी कानून को वापस लेने एवं किसानों पर अत्याचार बन्द करने तथा सरकारी एजेंसी द्वाराशीघ्र धान का खरीद चालू कराने की मांग की ।

Post a Comment

0 Comments