हpatna bihar breaking news masaurhi punpun आस -पास
Masaurhi न्यूज़ अपडेट्स पुंनपुन नगर पंचायत में शामिल की मिली मंजूरी punpun xpress न्यूज़ आपकी सच
शनिवार शाम को भीआर्यभट परिवार मंच मसौढ़ी पटना द्वारा चलाए जा रहे अलाव अभियान के छठे दिन अलाव कार्यक्रम का शुभारंभ मंच के सक्रिय सदस्य गुड्डू कुमार शिक्षक के द्वारा किया गया।
अभियान की शुरुआत दाउदपुर मोहल्ले में संत रविदास की प्रतिमा के पास से हुआ।
जहां लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए मंच परिवार को साधुवाद दिया ।अलाव जलाओ कार्यक्रम संघत पर मुसहरी,कर्पूरी चौक आदि जगहों पर भी हुआ। जिससे लोग काफी खुश दिखाई पड़े।
अलाव जलने से लोगों में खुशी ।
आने जाने वाले लोगों को काफी राहत मिलती है कुछ लोग अपने कार्य पूर्ण कर घर लौटने के दौरान अपने हांथो और पैरों को थोड़ी राहत पहुंचाते हैं जल रहे अलाव के लपटों से तो कुछ देर रुककर लोग एक दूसरे की हाल चाल पूछते हुए कुछ देर रुककर अलाव का लुफ्त उठाते है इस ठंड में ,
जल रहे अलाव के पास ठंड को दूर भगाते लोग |
वहीँ इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष डॉ एमके मंगल ने कहा ठंड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए गरीबों एवं जरूरतमंद लोगों के लिए हमारा यह अभियान निरंतर जारी रहेगा ।आज के कार्यक्रम में मंच के मार्गदर्शक प्रोफेसर सकलदेव प्रसाद, मंच के प्रवक्ता श्री पंकज कुमार सिंह शिक्षक, उपाध्यक्ष दीपक शर्मा उपसचिव श्याम प्रसाद, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार मिट्ठू ,ओंकार चौहान ,पिंटू गोदरेज सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।
0 Comments
Thanks to comment