बिहार पटना सी.पी.एम. किसान
किसान बिल कानून
Bihar न्यूज़ ब्रेकिंग ख़बर मसौढ़ी पटना पुनपुन
Masaurhi
अखिल भारतीय संघर्ष समन्वय समिति मसौढ़ी
अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति मसौढ़ी
की बैठक सी पी एम कार्यालय में काॅमरेड चंद्रदेव प्रसाद वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।जिसमें आगामी 29 दिसम्बर 2020 को किसान विरोधी काला कानून के खिलाफ पटना में राज्यपाल के समक्ष प्रतिरोध मार्च की तैयारी पर चर्चा करते हुए पूरे इलाके में प्रचार जत्था निकालने का निर्णय लिया गया तथा वहीँ इस प्रतिरोध मार्च में मसौढ़ी से अधिक से अधिक भारी संख्या में लोगों की भागीदारी की गारंटी का निर्णय लिया गया है,मौके पर इस बैठक में किसान नेता काॅ सोनालाल प्रसाद,कॉ बृजभूषण शर्मा,कल्लू सिंह,ईं नंदकिशोर सिन्हा,कॉ छत्रपाल प्रसाद, गिरजा पासवान, कृष्ण प्रसाद इत्यादि लोग मौजूद रहे।
पिछले ख़बर पटना गया भभुआ ििइंटरसिटी लूटकांड की खबर पढ़े बस इस पर क्लिक करें
0 Comments
Thanks to comment