उचित मुआवजा न मिलने के कारण नीमा और नदवा के बीच मे N H 83 सड़क मे हो रही कार्य निर्माण को किसानों ने रोका ।
किसानों के बीच धनरुआ प्रखण्ड अंचलाधिकारी |
आवासीय जमीन को कृषि योग्य बताकर मुआवजा दिया गया जिससे किसान संतुष्ट नहीं हैं ।
नदवा और नीमा के बीच के किसानों ने निर्माण कार्य रोक कर मुवावजे की मांग
वही लगभग 1km तक कार्य बाधित रहा ।
माननीय उच्च न्यायालय को भी दिया गया है बाबजूद इसके कोई कारवाई नहीं हो रही तो किसानों ने काम रोककर अपनी आवाज सरकार तक पहुंचने का प्रयास किया। जिसके बाद मामला को समझने के साथ लोगों को धनरूआ के अंचलाधिकारी श्री ऋषि कुमार ने लोगों की राय जानी
माननीय उच्च न्यायालय को भी दिया गया है बाबजूद इसके कोई कारवाई नहीं हो रही तो किसानों ने काम रोककर अपनी आवाज सरकार तक पहुंचने का प्रयास किया। जिसके बाद मामला को समझने के साथ लोगों को धनरूआ के अंचलाधिकारी श्री ऋषि कुमार ने लोगों की राय जानी
और रिपोर्ट तैयार कर जांच की आश्वासन दिया।
0 Comments
Thanks to comment