पटना मसौढ़ी पुनपुन आस पास ख़बर punpun xpress news
किसानों का समर्थन महागठबंधन (किसान कानून बिल)
मसौढ़ी:किसान विरोधी तीन कृषि कानून को रद्ध करने की मांग को लेकर महागठबंधन के
आह्वान पर मसौढ़ी में मानव श्रृंखला बनाई गई। मसौढ़ी की राजद विधायक रेखा देवी के नेतृत्व में किसानों और राजद, कांग्रेस और वामपंथी दलों के कार्यकर्ताओं ने मानव श्रृंखला में खड़े होकर मांग के समर्थन में एकजुटता दिखाई। राजद विधायक रेखा देवी ने कहा कि किसानों की मांग जायज है। बाबजूद केन्द्र सरकार अड़ियल रूख अपनाकर निजीकरण करने में जुटी है। तीनों कृषि कानून वापसी तक संघर्ष जारी रखने का संकल्प जताया। मौके पर NH83 पर मसौढ़ी के बिरंचि मोड़ से नदौल, धनरूआ, पभेड़ी मोड़ वीर के अलावा कई गांवों के सामने मानव श्रृंखला बनाई गई। वहीँ मौके पर भाई बीरेन्द्र उर्फ किरी यादव, उपमुख्य पार्षद उर्मिला देवी, राकेश पंडित, उपेन्द्र यादव, धनी यादव, इन्द्रमणि देवी, अजीत सिंह, अरफराज, साहिल, मृत्युंजय पांडेय, सत्येन्द्र कुमार, संजय यादव, मुकुल यादव,ने मिलकर समर्थमन किया।
0 Comments
Thanks to comment