मसौढ़ी में पदस्थापित कृषि पदाधिकारी 6दिनों से लापता थे आज उनकी शव बरामद गौरीचक थाना क्षेत्र से पुलिस ने की बरामद,हुआ खुलासा

पटना मसौढ़ी ख़बर 

Masaurhi।  patna   crime news  

Punpun xpress  news  

(पटना मसौढ़ी) से लापता कृषि पदाधिकारी की हत्या है।शव  मसौढ़ी के कृषि पदाधिकारी अजय कुमार सिंह का शव गौरीचक एवँ धनरुआ के आसपास से  पुलिस ने  बरामद कि है। 



पुलिस ने सुलझाई हत्या की राज 


अगवा होने की रात 18 जनवरी को ही उनकी खुरपी से सिर पर वार कर हत्या कर दी गई थी। वारदात के बाद शव को धनरुआ थाना क्षेत्र के महमदपुर-मरांची गांव के पास मोरहर नदी के किनारे एक फीट गड्ढे में दबा दी गई थी।


घटना के सात दिन बाद रविवार की सुबह जमीन में गड़े शव को बरामद करने के बाद यह बात उजागर हुई। बाउचर के 7 लाख व कमीशन के लाखों रुपये हड़पने की नीयत से बीईओ की हत्या उनके बेहद करीबी गौरीचक के लखना गांव निवासी खाद-बीज के डीलर संजय प्रसाद सिंह के बेटे गोलू उर्फ अभिनव गौरव कुमार ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर की थी।
 ऑफिस जाने के लिए निकले थे

बता दें 6 दिन पहले यानी 18 जनवरी को प्रखंड कृषि पदाधिकारी पटना से मसौढ़ी जाने के लिए घर से निकले थे लेकिन वो ऑफिस नहीं पहंचे. जिसके बाद पत्नी ने ऑफिस फोन किया तो पता चला कि वे ऑफिस पहुंचे ही नहीं. पदाधिकारी को फोन किया लेकिन कोई संपर्क नहीं हो पाया. जिसके बाद पत्नी पूनम ने कंकड़बाग थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। 

Post a Comment

0 Comments