मसौढ़ी में बिजली बकायेदारों के बीच चला बिजली विभाग का जांच अभियान।

 Punpun xpress news  मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग खबरें   

बिजली विभाग कि ओर से स्पेशल टास्क फोर्स गठित की गई है ।


मसौढ़ी में बिजली बिल बकायेदारों के खिलाफ सघन छापेमारी, 155 उपभोक्ताओं का कटा
मसौढ़ी में बिजली बकायेदारों के खिलाफ बिजली विभाग की ओर से सघन छापेमारी की जा रही है। वहीं, दो महीने से बिजली बिल भुगतान न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।वहीँ इस सघनन जांच से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।

पटना जिले के मसौढ़ी में बिजली बिल के बकाया भुगतान को लेकर बिजली विभाग की ओर से एक स्पेशल टास्क फोर्स गठित करते हुए सघन छापेमारी की जा रही है। वहीं, भुगतान न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ऐसे में उन उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन को काटते हुए उस पर कार्रवाई की जा रही है।

शहर में बिजली बिल बकाया के खिलाफ बिजली विभाग की ओर से एक स्पेशल टास्क फोर्स गठित कर विभिन्न ईलाकों में छापेमारी कर रही है. मसौढी में कुल 3564 उपभोक्ता हैं जो पिछले 2 महीने से बिल का भुगतान नहीं किए हैं. ऐसे लोगों को चिन्हित कर कनेक्शन को काटकर कार्रवाई की जा रही है और यह कार्रवाई निरंतर चलती रहेगी- निखिलेश कुमार, (एक्जीक्यूटिव इंजीनियर)

बिजली बिल उपभोक्ताओं पर कार्रवाई
मसौढ़ी शहर में कुल 3564 उपभोक्ता हैं जिनका बिजली बिल बकाया है. ऐसे उपभोक्ता जिनका 1 हजार से अधिक बिल बकाया है. उनका बिजली कनेक्शन काटा जा रहा है. वहीं, कुल चार करोड़ 70 लाख 39 हजार 871 रुपये का बिल बकाया है और अब तक कुल 155 उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटा गया है. उस आलोक में 57 उपभोक्ताओं ने जुर्माना जमा किया है।

ब्रेकिंग न्यूज़

पुनपुन प्रखण्ड में बीआरसी भवन में क्षेत्रीय विधायक ने शिक्षा में बेहतर परिणाम एवँ अन्य समस्याओं को लेकर शिक्षकों संग की बैठक 



Post a Comment

0 Comments