Punpun xpress news मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग खबरें
Masaurhi patna bihar
जादूगर सिकन्दर सरकार का उद्घाटन विधायक रेखा देवी ने की । (मसौढ़ी )
Masaurhi patna breaking khabar punpun xpress news
(पटना:मसौढ़ी संध्या टाॅकिज) मसौढी में एक महीने तक चलने वाला जादूगर सिकन्दर सरकार के मैजिक-शो (magic show )
स्थानीय विधायक रेखा देवी एवँ अन्य गणमान्य लोग |
का शुभारंभ नगर परिषद के मुख्य पार्षद श्रीमती रानी सिंह और प्रखंड प्रमुख श्री रमाकांत रंजन किशोर के द्वारा संयुक्त रूप से किये गये।वहीँ मौके पर विशेस अतिथि के रूप में मसौढी के विधायिका श्रीमती रेखा देवी भी कार्यक्रम में शामिल हुई और सभी लोगों को शुभकामनायें भी दिये । कार्यक्रम रोजाना दो शो एवं रविवार को तीन शो चलेगा।
दीपपर्वजलित कर सुभारम्भ करते हुए |
इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में विद्या एजुकेशन के शिक्षक राहुल जी, भारतीय रेड क्राॅस सोसाइटी के प्रभारी विश्वरंजन जी ,डाॅ रामजयपाल सिंह, पालटन सिंह, अतुल अवस्थी, एम के मंगल, उज्जवल कुमार, उपेन्द्र कुमार निराला, मीडिया से जुड़े लोग जिसमे शशि तुलस्यान, अरविंद चन्द्रवंशी, अरूण कुमार, प्रभंजन कुमार, समाज सेवी मृत्युन्जय पाण्डेय, अमित शेरा, शबनम आरा, मुकेश कुमार सहित अन्य बहुत से गणमान्य लोग व काफी संख्या में मसौढी के कलाप्रेमी उपस्थित रहे।इस मैजिक शो लोगों को काफी पसंद आरहे हैं एक से बढ़कर एक करतब ,कभी हवा में उड़ाने किं कला तो इंसान को दो भागों में काटकर अलग करने के साथ जोड़ने की कला माया जाल ,हांथो की कलाकारी एवँ करतब और भी बहुत कुछ ।
Breaking :6 फरवरी को चका जाम करने का ऐलान 12 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक ।
इंटर के परीक्षार्थी समय से पहले निकले और अपने परीक्षा में शामिल हो ।
0 Comments
Thanks to comment