Punpun xpress news मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग खबरें
Masaurhi punpun news update पटना बिहार
विपरीत दिशा से आरहे ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार आशाकर्मी को कुचला मौके पर मौत एक घायल ।
आक्रोशित ग्रामीणों ने की सड़क जाम
सूचना पाकर तीन थानों की पहुंची पुलिस।
रिपोर्ट:Arvind kumar📝
मंगल रहा अमंगल बिहार के अलग अलग क्षेत्रों कई सड़क दुर्घटना हुए।लगभ 20 की गई जान।
मसौढ़ी:पुनपुन थाना क्षेत्र के बिहटा सरमेरा पथ के पास सड़क पर नूरुद्दीनपुर गांव के समीप बाइक सवार महिला को ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई।जब्कि बाइक चालक घायल हो गया।प्राप्त सूचना के अनुसार कल्याणपुर पंचायत के
मृतक आशा देवी |
बसियावां गांव निवासी रामानन्द सिंह उर्फ मुन्ना महतो की पत्नी 42 वर्षीय आशा देवी परिचित
आक्रोश जताते हुए ग्रामीण |
के साथ मोटरसाइकिल सवार होकर पुनपुन पीएचसी में ड्यूटी जा रही थी।तभी विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने जोरदार
रोते बिलखते परिजन |
टक्कर मार दी। महिला ट्रक के नीचे आ गई। और ट्रक का पिछला पहिया से कुचल गई जिससे महिला की मौत घटना स्थल पर ही हो गई।एवं बाइक सवार व्यक्ति घायल हो गया।आक्रोशित लोगों ने बिहटा सरमेरा पथ को जाम कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही पुनपुन ,पिपरा ,कादिरगंज थाना ने पहुचकर लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया।शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए PMCH भेज दिया।दर्दनाक हादसा सुनकर घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़
वहीँ मौके पर पुनपुन प्रखण्ड विकास पदाधिकारी उदय कुमार एवं अंचलाधिकारी इंद्राणी कुमारी ने पहुंचकर तुरन्त ही 20हजार रुपये मुवाज़े देकर राहत पहुंचाई ,मुखिया तरफ से 3हजार रुपये दी गई है।
आशा कार्यकर्ता संघ की ओर से 20 लाख मुवाज़े और एक को नॉकरी की मांग की गई है ।कल्याणपुर पंचायत के मुखिया अशोक कुमार यादव ने भी पीड़ित परिवार को मुवाज़े को लेकर अधिकारीयो से बात कर उचित मुवाज़े की मांग की है।
वहीँ प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक चालक बिक्रम की बताई जा रही है ।
धनरुआ प्रखण्ड में किसानों ने धान जलाकर जताया विरोध ,धान खरीद न होने से किसान परेशान।
0 Comments
Thanks to comment