Punpun xpress news मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग खबरें
Patna bihar masaurhi news update
विधायक:गोपाल रविदास |
रिपोर्ट:अरविंद कुमार
मसौढ़ी :अनुमंडल के पुनपुन प्रखण्ड में वर्तमान विधायक गोपाल रविदास ने शिक्षकों संग बैठक की। शिक्षा में बेहतर परिणाम एवँ बच्चों को विद्यालय में अधिक से अधिक बच्चों को नामंकन के साथ शिक्षकों को भी बहाल किया जाए ,जिससे आने वाले समय मे बच्चे अपने उज्ज्वल भविष्य को संवार सके और निजी स्कूल के अपेक्षा सरकारी विद्यालय में ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाए ,वही इस बात कही की जो भी कमी हो उसे पूरा करने के लिए उच्च अधिकारियों को भी पत्र लिखा जाएगा।
कुछ हटकर :वहीँ मौके पर मीडिया से बात चीत के दौरान कहा कि विकास के क्षेत्र में काफी कमी है सिर्फ हवा हवाई बातें होती है धरातल पर काफी कमी है कहि स्कूल भवनों का हाल जर्जर है तो कही अधूरे काम कई वर्षों से पड़ा है।
चुनावी घोषणा में किये वादे पूरा करने का लक्ष्य
वहीँ अपने विधानसभा क्षेत्र के चुनाव के दरम्यान लोगों से विधायक ने वादा किया था शिक्षा स्तर बेहतर करने की और राशन वितरण में सुधार लाने की इसी वादे को पूरा करने की उद्देश्य और अन्य समस्याओ से जूझ रहे क्षेत्र वासियों समस्या को दूर करने के लिए सयुंक्त बैठक रखी गई ।वहीँ विद्यालय में शिक्षकों और अभिवावकों को बीच सहमति एवँ विचार विमर्श कर जो भी कमी है उसे दुरुस्त करने की बात कही।
अधिकारीगण रहे मौजूद।
इस बैठक में विधायक गोपाल रविदास ,वीडियो उदय कुमार,प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी महेश प्रसाद शर्मा,राजद प्रखण्ड अध्यक्ष पप्पू चन्द्रवंसी, मुखिया अशोक यादव ,अमरेंद्र कुमार,प्रधानाध्यापक समेत जिला पार्षद सह जिला महासचिव मूल संघ पंकज कुमार एवँ अन्य शिक्षक लोग मौजूद रहे।
0 Comments
Thanks to comment