Punpun xpress news मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग खबरें
बिहार न्यूज़ अपडेट
रिपोर्ट-अरविंद कुमार
इस तस्वीर पर क्लिक करें और रिजल्ट देंखे।तुरन्त
बिहार में आज इंटरमीडियट का रिजल्ट जारी हो गया है। शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने रिजल्ट जारी किया। इस दौरान शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर मौजूद रहे। 77.97 फीसदी छात्र आर्टस में पास किये हैं। कॉमर्स में 91.48 फीसदी छात्र सफल हुए। वहीं साईंस में 76.28 फीसदी छात्र सफल हुए।आर्टस के टॉपर के रूप में मधु भारती खगड़िया और सिमुलतला आवासीय स्कूल के छात्र कैलाश संयुक्त रूप से हुए हैं। नालंदा की सोनाली साईंस टॉपर हुई है।सुगंधा कुमारी कॉमर्स टॉपर हुई है। इस बार कुल 10 लाख 45650 परीक्षार्थी सफल हुए।
कितने छात्र दिए थे परीक्षा
बता दें, इंटर परीक्षा में इस बार 13 लाख 50 हजार 233 परीक्षार्थियों फॉर्म भरा था। इनमें से 6 लाख 46 हजार 540 छात्राएं और 7 लाख 3 हजार 693 छात्र शामिल हुए थे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति देश का पहला बोर्ड होगा जो 2021 की इंटर की परीक्षा का रिजल्ट मार्च में ही जारी कर रही है।इस बार इंटर की परीक्षा 1 फरवरी से 13 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी। इसमें 13.84 लाख परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था। 2020 में बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट का रिजल्ट 24 मार्च को जारी की गई थी। इस बार पिछले साल की अपेक्षा 2 दिन बाद यानी 26 मार्च 2021 को घोषित की गई है।
0 Comments
Thanks to comment