Punpun xpress news मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग खबरें
बिहाबिहार न्यूज़ अपडेट
मसौढ़ी पुनपुन आस-पास ख़बर पटना बिहार ब्रेकिंग
रिपोर्ट-Arvind kumar📝
पुनपुन प्रखण्ड के चामुचक गांव में बच्चों को दी गई मैजिक बॉक्स
मसौढ़ी :पुनपुन प्रखण्ड के चामुचक गांव में प्रगतिशील नििःशुल्क शिक्षा केन्द्र पर , पुनपुन प्रखण्ड के चामुचक, मंझौली, और पैमार के बच्चों को मैजिक बॉक्स का वितरण किया गया ।
इस अवसर पर पुनपुन थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ,पिपरा थाना अध्यक्ष सतेंद्र कुमार बिंद, केवड़ा पंचायत के मुखिया सतेंद्र दास , बेहरावां पंचायत के विकास मित्र गौतम कुमार मांझी , ग्रामीण राज कुमार अधिवक्ता , विकास , प्रेमचंद्र, रंजय , सुजय , निरंजन, ओमप्रकाश, रौशन, गणेश, चितरंजन, नीरज साथ ही दर्जनों ग्रामीण शिक्षक सहित सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे और इस नेक कार्य के प्रति लोगों की ओर से धन्यवाद भी दिया गया ।
वहीँ बच्चों में काफी खुशनुमा माहौल बना रहा, तो वहीँ कुछ बच्चे मैजिक बॉक्स पाकर खुशी जाहिर करते हुए आपस मे बच्चों की टोली एक दूसरे से मैजिक बॉक्स के बारे में जानकारी प्राप्त करते देखा गया तो वहीँ बच्चों के माता -पिता भी खुश दिखे और प्रगतशील शिक्षा केन्द्र को सराहा और निःशुल्क शिक्षा दे रहे शिक्षकों को आशीर्वाद देकर कहा इसी तरह बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की ओर ध्यान आकर्षित करते रहें जिससे हमारा समाज भी शिक्षित हो और स्वच्छ हो ।
वहीँ गणमान्य लोगों ने भी बच्चों को आशीर्वाद देकर समान पूर्वक शिक्षा को ग्रहण करने की बात कहते हुए कहा कि शिक्षित बने और आगे बढ़े तरक्की करें,
इस दौरान काफी संख्या में बच्चे मौजूद रहे।
समय -समय पर प्रगतिशील निःशुल्क शिक्षा केन्द्र द्वारा पठन पाठन की समाग्री वितरण के साथ खेल की वस्तु एवँ कुछ कलाएं भी सिखाई जाती है ।
ब्रेकिंग न्यूज़:विधानसभा के समक्ष महंगाई पर जताया विरोध सर पर गैस रखकर मसौढ़ी की राजद विधायिका रेखा देवी ने भी जताया विरोध सरकार के खिलाफ बढ़ती महंगाई पर ।
0 Comments
Thanks to comment