युवा राजद के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज एवँ गिरफ्तारी की सीपीआईएम ने निंदा की है।

 Punpun xpress news  मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग खबरें

बिहार  न्यूज़ अपडेट   

मसौढ़ी     पुनपुन    आस-पास   ख़बर     पटना बिहार


(पटना ख़बर:- पुनपुन एक्सप्रेस न्यूज़)युवा राजद के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज एवँ गिरफ्तारी की सीपीआईएम ने निंदा की है।




सीपीआईएम के राज्य सचिव अवधेश कुमार ने रोजगार मांग रहे युवाओं के प्रदर्शन पर पुलिस प्रशासन की निन्दा करते हुए कहा कि नीतीश सरकार दमनकारी नीतियों पर चल रही है, अपने अधिकार मांगने वाले छात्र, युवा हो किसान मजदूर सभी के आंदोलन पर लाठी चार्ज और गिरफ्तारी के माध्यम से आंदोलन को दबाना चाहती है! साथ ही विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की गिरफ्तारी की भी निंदा की जाती है! सरकार अपनी दमनात्मक कारवाई पर रोक लगाए। युवाओं को रोजगार देने के वादे को पूरा करे।



DYFI ने की निंदा  युवाओं पर लाठीचार्ज के लिए।

युवाओं पर लाठी चार्ज एवम् गिरफ्तारी का डीवाईएफआई ने निंदा की

जनवादी नौजवान सभा (डीवाईएफआई) के राज्य अध्यक्ष मनोज कुमार चंद्रवंशी ने सरकार द्वारा घोषित 19 लाख रोजगार मांग रहे युवा राजद के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज एवम् विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव सहित अन्य की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए कहा कि नीतीश और भाजपा की सरकार चुनाव के वक्त किए गए सभी वादों से मुकर रही है! 19 लाख युवाओं को रोजगार देने के सरकारी घोषणा भी छलावा निकला! पटना शहर में अपने अधिकार के लिए आवाज उठाने पर पाबंदी लगा दी गई है! पटना शहर में धरना प्रदर्शन को अनुमति ना देकर सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है जो आमजन इसे बर्दास्त नहीं करेंगे! आंदोलन को तेज किया जाएगा! 26 मार्च के भारत बन्द में भी युवा अपने अधिकार के लिए सड़क पर उतर कर विरोध करेगी।


Post a Comment

0 Comments