Punpun xpress news मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग खबरें
बिहार न्यूज़ अपडेट
मसौढ़ी पुनपुन आस-पास ख़बर पटना बिहार
मसौढ़ी:क्षेत्र के ग्रामभखरा में श्रद्धालुओं द्वरा रामचरित्रमानस का आयोजन किया गया था जिसका समापन लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर किया।
भखरा गांव में पिछले नौ दिनों से चल रहा श्री रामचरितमानस नवाह यज्ञ की दिनांक 12 मार्च शुक्रवार को पूर्णाहूति हो गयी।
नौ दिनों तक चलने वाले इस यज्ञ कार्यक्रम में जहां व्यास श्री अवधेश बाबा की अध्यक्षता में रामचरितमानस का पाठ एवं पूजन हवन का कार्य चल रहा था ,वहीं रात्रि में बाहर से आए अतिथियों और अच्छे एवं अनुभवी कलाकारों द्वारा रामलीला का सुंदर मंचन होता था जिसमें भगवान श्रीराम जी के जीवन से जुङे संपूर्ण लीलाओं को दर्शाया गया । फेरी या परिक्रमा का कार्य श्रद्धालुओं द्वारा सुबह से लेकर शाम तक अनवरत चलते थे । नौ दिनों तक मंत्र एवं मानस पाठ के सुंदर गुंजार से वातावरण भक्तिमय एवं आनंदमय बना हुआ था । सैकड़ों की संख्या में लोग प्रतिदिन कार्यक्रम में
भाग ले रहे थे। आज सभी के लिए वृहद स्तर पर भंडारा की व्यवस्था की गई थी जिसमें काफी लोग भाग लियें और यज्ञ का प्रसाद ग्रहण किये। कार्यक्रम का आयोजन भक्त परिवार भखरा द्वारा किया गया था। जिसमे गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
Breaking ख़बर :-मौसम में आई बदलाव ,पटना के आसपास में छाए बादल।
0 Comments
Thanks to comment