समाज सेवकों द्वारा आशाकर्मी की श्रांधजली अर्पित की गई तैलीय चित्र पर गांव वसियावां में

 Punpun xpress news  मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग खबरें

बिहार  न्यूज़ अपडेट   

मसौढ़ी     पुनपुन    आस-पास   ख़बर     पटना बिहार

 रिपोर्ट-Arvind kumar📝

शोक सभा रखी गई जिसमें समाज सेवक एवँ ग्रामीण महिलाओं ने स्व आशा देवी की तैलीयचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रांधजली दी एवँ


आशाकर्मी आशा देवी की याद करते हुए उनकी किये गए नेक कार्य को याद करते हुए महिलाएं रो पड़ी और कहते हुए बोली हमेशा गांव की महिलाएं को मदद करती थी किसी भी तरह की स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानी होने पर।

वहीँ इस मौके पर आशा संघ के वक्ता कौशलेन्द्र वर्मा  ने भी दुःख जताते हुए उनकी तस्वीर पर मालार्पण करते हुये ।

कहे कि जितना भी हो हरसम्भव मदद करने की बात कही तो वही पुनपुन स्वास्थ्य विभाग प्रभारी को सही तरीके से मदद न कर पाने का दुःख जताया।

पुनपुन प्रखंड क्षेत्र वसियावां गाँव के पिछले सप्ताह आशाकर्मी की मृत्यु पुनपुन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाने के दौरान नुरदीपुर गांव के समीप सड़क हादसा में मौके पर मौत होगई थी ।वही आज उनकी गाँव वसियावां कल्याणपुर पंचायत में श्रांधजली (शोक सभा) रखी गई जिसमें 


जिला पार्षद नीलम देवी,कल्याणपुर पंचायत मुखिया अशोक कुमार यादव ,जिला महासचिव संघ मूल पंकज कुमार,मनोज सिंह,कौशलेन्द्र वर्मा एवँ आशाकार्यकर्ता भी रही मौजूद ।

वहीँ इस दौरान समाज सेवी नीलम देवी ने बड़े ही विनम्र भाव से आशाकर्मी की मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि जितना हो सके हर सम्भव मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहूंगी और एक महिला होने के नाते सबसे पहले मेरा धर्म है कि हर किसी की दुःख -सुख में बिना संकोच के मदद करती रहूं।

कल्याणपुर पंचायत के


मुखिया अशोक कुमार ने भी दुःख जाहिर करते हुए कहा कि ग्रामीण महिलाओं की स्व आशादेवी सभी की  चहती थी सभी की जुबान पर नाम रहती थी ,वहीँ मुखिया अशोक यादव ने  दुःख जताते हुए कहा कि इस दुर्घटना काल को कभी भूल नही सकते और कहा कि परिवार के हर सम्भव मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहूंगा।




Breaking ख़बर
मुजफ्फरपुर :जहरीली शराब मामले में सुनाई गई सजा ।

Post a Comment

0 Comments