पटना गांधी मैदान के पास शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर फूल मालार्पण कर कार्यकताओं ने मनाया सहादत दिवस

Punpun xpress news  मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग खबरें

बिहार  न्यूज़ अपडेट   

मसौढ़ी     पुनपुन    आस-पास   ख़बर     पटना बिहार

पटना ख़बर:शहीद भगत सिंह, राजगुरु,सुखदेव के शहादत दिवस के अवसर पर शहादत दिवस मनाया गया।


सीपीआईएम और जनवादी नौजवान सभा(डीवाईएफआई), जनवादी महिला समिति(एडवा) के पटना के कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह प्रतिमा स्थल, गांधी मैदान के पास (कारगिल चौक के पास)शहीद भगत सिंह,राजगुरु, सुखदेव के शहादत दिवस के अवसर पर शहादत दिवस मनाया गया तथा उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया! कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला सचिव मनोज कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि भगत सिंह के सपनों के भारत उत्पीड़न शोषण मुक्त समाजिक समता वाली समाज व्यवस्था को स्थापित करने के लिए क्रांतिकारी संकल्प लेना ।धार्मिक अंधविश्वास पाखण्ड जातिवादी भेदभाव शोषण उत्पीड़न के विरूद्ध संघर्ष के लिए वैज्ञानिक सोच शिक्षितो होना सँगठित होकर संघर्ष करने का संकल्प लेना भगतसिंह को श्रद्धांजलि होगा ।बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के सपनो के भारत के परिकल्पना से पहले ही ऐसी ही भारत के परिकल्पना के लिए भगतसिंह शहीद हो गये । शहीदे आजम भगतसिंह के शहादत दिवस पर उनके सपनों के भारत के निर्माण के लिए नौजवानों को संकल्प लेना होगा । कार्यक्रम में रास बिहारी सिंह, सरिता पांडेय, चर्चित कवि घमंडी राम, पारस पाल, अनिल रजक, शिवकेश्वर,रूपा, सुनीता, स्टेनो बाबू सहित अन्य लोग मौजुद रहे।

मसौढ़ी  ख़बर  

DYFI (डी बाई एफ आई) मसौढ़ी इकाई द्वारा दिनांक 23मार्च 2021को शहीदे आजम भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरू के शहादत दिवस के अवसर पर तारेगना स्टेशन से कैडल  मार्च निकलाते हुए मसौढ़ी कर्पूरी चौक तक गया                                                जिसमें सत्येन्द्र प्रसाद, प्रो सुरेंद्र प्रसाद, सी पी मंडल ,लालू प्रसाद, सुरेश शाह ,उदय कुमार, सोनेलाल ,रविरंजन,संजय कुमार, सुभाष सिंह, अवधेश कुमार, शंकर भारती, प्रो शकलदेव रविदास, प्रो नरेशमोहन ,विनोद कुमार, रामसेवक प्रसाद, छत्रपाल, विनोद भारती रामदयाल सहित सैकड़ों  लोग भाग लिए और उनके शहादत दिवस पर सबको शिक्षा सबको काम को मौलिक अधिकार में जोङने की माँग की गई साथ ही साथ पूरे पूरे देश में समान शिक्षा प्रणाली लागू करने  की पूरजोर माँग की गई।      

मसौढ़ी में भी शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किए गए 


Post a Comment

0 Comments