Punpun xpress news मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग खबरें
बिहार न्यूज़ अपडेट
मसौढ़ी पुनपुन: मारपीट का मामला सुलझाने गई पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने एक शख्स को दो देसी कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. दरअसल पुलिस पोठही के पास एक पारिवारिक मामले को सुलझाने गई हुई थी।
सीपू कुमार ने दो शादियां की थी, किसी घरेलू बात पर उसकी दोनों बीवियां आपस में उलझ गईं. नौबत मारपीट तक पहुंच गई. मौके पर दोनों ही पक्ष के लोग जमा थे. काफी देर तक हंगामा होता रहा. इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. पुनपुन थाने की पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची. पुलिस को देखते ही भगदड़ की स्थिति बन गई।
2 देसी कट्टा और कारतूस बरामद की गई है।
झगड़े में शामिल लोग पुलिस को देखकर भागने लगे. इसी बीच पुलिस ने एक शख्स को पकड़ लिया. तलाशी ली गई तो देशी कट्टा और कारतूस बरामद हुआ. पुनपुन थाना के एसएचओ कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति रजनीश कुमार जलालपुर गांव का रहने वाला है.
'रजनीश कुमार की पुत्री की शादी सीपू कुमार के साथ हुई है. घरेलू विवाद में वो पोठही आया था. उसके पास से एक लोडेड देशी कट्टा और एक खाली कट्टा बरामद हुआ है. मामले में छानबीन की जा रही है।
0 Comments
Thanks to comment