Punpun xpress news मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग खबरें
बिहार न्यूज़ अपडेट
Health covid19 न्यूज़ update
मसौढ़ी ख़बर:अनुमंडलीय अस्पताल मसौढी में उपाधीक्षक सह अध्यक्ष डॉ संजीता रानी की
अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें अस्पताल के रख रखाव और सेवा कार्यों को और बेहतर बनाने के लिए विभिन्न बिन्दुओं पर विचार विमर्श किये गये व सर्वसम्मति से निम्न निर्णय लिये गये:- कोरोना से बचाव के लिये अस्पताल में चल रहे वैक्सिनेशन प्रोग्राम को और अधिक सहज व सुलभ बनाया जाये व 45 साल या उससे उपर के सभी लोगों को यह वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित किया जाये । इस कार्य में तेजी लाने के लिए पहले से लगे हुए प्रचार प्रसार तंत्र के साथ साथ भारतीय रेड क्राॅस सोसाइटी के वोल्युन्टियर्स व सिविल डिफेन्स के वोल्युन्टियर्स का भी सहयोग लिया जायेगा। साथ ही अस्पताल में बनाये गए क्वारांटीन सेन्टर को साफ सुथरा व मेंटेन रखना, एन आर सी के लिए प्रचार प्रसार करना, क्लिनिकल सर्विस, एक्सरे, लैब आदि को सुचारु रूप से चलाने के लिये चिकित्सकों व इससे जुङें
लोगों की समयावधि पर ध्यान देना, अस्पताल प्रांगण के अन्दर लगभग डेढ़ दो सौ फीट पक्की रोड के निर्माण व खाली स्थान में बागवानी के लिये भूमि को समतल बनाने तथ नल-जल की व्यवस्था करने के लिए नगर परिषद से सहयोग के लिए आग्रह करना, भवन के पुताई और मरम्मत के लिए विभाग के संबंधित पदाधिकारी को पुनः रिमाइण्डर भेजना एवं समय समय पर रोगी कल्याण समिति के सदस्यों द्वारा अस्पताल में चल रहे सेवा की मानीटरिंग करना आदि प्रमुख है । बैठक में उपस्थित मुख्य पार्षद श्रीमती रानी कुमारी ने अपने स्तर से नगर परिषद द्वारा हर तरह के सहयोग करने कराने का आश्वासन दियें । कार्यक्रम में उपस्थित अन्य लोगों में डाॅ नलिनी सिन्हा, उर्मिला कुमारी, विश्वरंजन, गायत्री कुमारी, अतुल कुमार आदि प्रमुख थें। कार्यक्रम के बाद कई सदस्यों ने कोविड का वैक्सीन भी लिये ।
0 Comments
Thanks to comment