Punpun xpress news मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग खबरें
बिहार न्यूज़ अपडेट
Health covid19 किसान सभा पटना
कृषि कानून को वापस लेने की मांग को लेकर देशव्यापी अभियान के तहत आज पटना में विरोध प्रदर्शन किया गया
विरोध जताते हुए |
पटना ख़बर :बिहार राज्य किसान सभा पटना जिला कमिटी ने कृषि कानून को वापस लेने की मांग को लेकर राज्य कार्यालय जमाल रोड पटना से विरोध मार्च निकाला जो चिरैया टाड़ पुल के पास पंहुच कर सभा में तब्दील हो गया! वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार बिना संवैधानिक तरीके से संसद से पास कराकर किसान विरोधी चेहरा उजागर किया है! पूंजीपतियों के हाथो कठपुतली बनाकर किसानों पर दमन किया जा रहा है! दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलनरत किसानों का मनोबल तोड़ने के लिए नए नए प्रयास किए जा रहे है फिर किसान आंदोलन पर डटे हुए हैं! आंदोलन को मजबूती देने के लिए आज देश भर में किसानों ने एकजुटता प्रकट करते हुए आज विरोध प्रदर्शन किया ।केंद्र सरकार और राज्य सरकार सभी मामलों में विफल साबित हुई है! सरकार को कोरोना जैसी महाबिमारी को काबू करने में विफल साबित हुई है! सरकार के विफलता के चलते पुनः लॉक डॉउन होने की आशंका बढ़ गई है।
कार्यक्रम में सीपीआईएम के जिला सचिव मनोज कुमार चंद्रवंशी, किसान सभा के सचिव सोने लाल प्रसाद, शिव कुमार विद्यार्थी, ओम प्रकाश शर्मा, शिव नाथ पासवान, उमेश राय, पारस पाल, आदित्य कुमार सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।
0 Comments
Thanks to comment