मसौढ़ी के वीर शहीद संजीव की पुण्यतिथि पर तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई ।

 Punpun xpress news  मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग खबरें

बिहार  न्यूज़ अपडेट   

मसौढी के वीर सपूत शहीद


 संजीव कुमार जो दूसरे की जान बचाने में खुद शहीद हो गये और मानवता के लिए एक महान मिसाल छोड़ गये के छठी पुण्यतिथि पर उनके प्रेमी जन मसौढी गांधी मैदान में उनके तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी मन से श्रद्धांजलि अर्पित कियें और संजीव के स्वपन सुन्दर और स्वच्छ मसौढी बनाने का पूरा करने का संकल्प लियें। उपस्थित वक्ताओं ने संजीव की कमी पर शोक व्यक्त किये और साथ ही संजीव के महान कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर गर्व भी महसूस किये। श्रद्धांजलि कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री शिवपूजन सिंह और संचालन


सरफराज शाहिल ने किये। अन्य उपस्थित प्रमुख लोगों में भारतीय रेड क्राॅस सोसाइटी के प्रभारी विश्वरंजन, सामाजिक कार्यकर्ता मुन्ना पासवान जी, मृत्युन्जय पाण्डेय, सबुजा चौधरी, सुनील सम्राट, प्रमोद चौधरी, श्रद्धानन्द ठाकुर, मदन पाल, दीपक कुमार, माता  इन्द्रमणि देवी, पिता अलख नारायण पाण्डेय, भाई अजय कुमार, पत्नी श्वेता कुमारी, आठ वर्षीय बच्चा प्रियांसु राज, सहित अन्य कई लोग शामिल हुए ।संजीव कुमार की आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन
 भी रखा गया  एवं सभी ने वीर संजीव अमर रहें के नारे लगायें।

ब्रेकिंग खबरें :बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित आज यानी सोमवार को होंगें ।


Post a Comment

0 Comments