पुनपुन प्रखंड के शिक्षकों ने ऑनलाइन मीटिंग रखी जिसमे कई अहम निर्णय लिए गए।

 Punpun xpress news  मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग 

बिहार  न्यूज़ अपडेट   

Health   covid19       कोरोंना टिका को लेकर शिक्षकों को जागरूक करने के साथ ,टिका लेने को लेकर ऑनलाइन बैठक की गई।

(पुनपुन एक्सप्रेस न्यूज़)

पुनपुन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महेश प्रसाद


शर्मा की अध्यक्षता में आज दिनांक 13 जून रविवार पूर्वाह्नन 11बजे ऑन लाइन ZOOM एप के माध्यम से मीटिंग की गई मीटिंग में पुनपुन प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेश कुमार केसरी बीआरपी जितेंद्र कुमार राजीव कुमार अबधेश भारती एवं संकुल समंवयक गजेन्द्र कुमार एकराम अंसारी, मोइन अंसारी, रंजीत कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, शमशे आलम, शैलेन्द्र कुमार सभी विधालय प्रभारी प्रधानाध्यापक समेत शिक्षकगण  मौजूद रहे बैठक के दौरान पुनपुन प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेश कुमार केसरी ने कहा कि सभी शिक्षक कर्मी कोरोना टीका अवश्य ले साथ ही कोरोना टीका लेने हेतु सभी शिक्षक आम जनों में जागरूकता

फैलाय ताकि कोरोना टीका समाजिक परिवेश से जुड़े हुए ग्रामीण लोग व्यापक तौर पर टीका ले सके साथ ही आमजनों मे निर्देशित कोरोना गाइड लाइन पालन कराने हेतु अवश्य प्रेरित करे पुनपुन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महेश प्रसाद शर्मा ने कहा कि सबसे पहले सभी शिक्षक कोरोना टीका लगवाएं वैसे लोगों को जागरूक करे जो लोग अभी तक कोरोना टीका नहीं लिये है वैसे लोगो को आप सभी शिक्षक जागरुक करे जिससे की आमजनों मे जो डर है उसे दूर कर के कोरोना टीका करण केंद्र पर जाकर टीका लगवा सके साथ ही दो गज की दूरी एवँ कोरोना गाइड लाइन  नियमों का अवश्य पालन करने का भी आदेशों के साथ।


खबरें बिहार की 

कोरोना पोसेटिव की संख्या में लगातार कमी आरही है।


 


  


Post a Comment

0 Comments