पिपरा थाने की गश्ती दल ने शादी समाहरोह से लौट रहे कुछ युवकों के पास से हथियार बरामद की

 Punpun xpress news  मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग 

बिहार  न्यूज़ अपडेट   

Health   covid19       शादी से लौट रहे एक कार से पिपरा पुलिस ने की हथियार बरामद

पटना   पुनपुन    मसौढ़ी   आस पास

मसौढ़ी:पुनपुन प्रखंड क्षेत्र 

पिपरा थाने गस्ती दल की  पुलिस ने उफरौल के समीप से कार पर सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से एक देसी कट्टा और कारतूस


बरामद हुआ है पुलिस उनसे पूछताछ में जुटी है मिली जानकारी के मुताबिक शाहबाजपुर जाने वाली सड़क एक तेज रफ्तार सफेद कार पर पुलिस को शक हुआ पिपरा पुलिस की गश्ती दल ने जब उन्हें रोकने का इशारा किया गया तो उन्होंने गाड़ी की रफ्तार और बढ़ा दी पुलिस गश्ती दल ने उनका पीछा कर दो लोगों को उफरौल के समीप पकड़ा लेकिन एक युवक पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा बाद में पुलिस ने उनके गाड़ी की तलाशी ली जिसमें कार की अगली सीट के समीप बॉक्स में रखा देसी कट्टा और कारतूस बरामद हुआ पिपरा थाना अध्यक्ष 
 साकेन्द्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार रुदल पासवान और छटू पासवान

शाहबाजपुर गांव के रहने वाले हैं जो बीते रविवार को नवतपुर इलाके में एक शादी समारोह में गए थे उनके द्वारा बताया गया कि शादी समारोह में शामिल 
होकर वे लोग अपने घर लौट रहे थे समारोह में उनके द्वारा हर्ष फायरिंग की गई थी कार से एक देसी कट्टा एक जिंदा कारतूस और 9 खोखा बरामद हुआ है फरार हुए एक अन्य आरोपी हरेंद्र रविदास की तलाश की जा रही है।

गिरफ्तार हुए युवक को पूछ ताछ के बाद भेजा गया ।

ज.....


Post a Comment

0 Comments