Punpun xpress news मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग
बिहार न्यूज़ अपडेट
Health covid19 जाप अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की रिहाई के लिए मसौढ़ी के जाप नेता विशाल केशरी ने लिखा महामहिम को पत्र।
पटना पुनपुन मसौढ़ी आस पास
पुनपुन एक्सप्रेस न्यूज़)
मसौढ़ी में जाप नेता ने महामहिम राष्ट्रपति जी को पप्पू यादव को रिहाई को लेकर पत्र लिखा और जल्द से जल्द पप्पू यादव को रिहा करने की प्रथना भी की है
पटना जिला प्रधान महासचिव विशाल केसरी ने पत्र में कहा कि पप्पू यादव को साजिश के तहत जेल भेजा गया है|
पप्पू यादव जी लगातार कोविड मरीजों की सेवा राज्य के विभिन्न अस्पतालों में कर रहे थे |इसी क्रम में बिहार के स्वास्थ्य विभाग के बद इंतजामी उजागर होती गई |
जिसे बिहार सरकार अपनी हो रही बदनामी को छिपाने हेतु तत्परता दिखाई पिछले 7-05-2021को माननीय सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश महोदय के फैसले में कोविड काल में सामान्यता हल्के मामलों में गिरफ्तारी नहीं करने का निर्देश भी है|
इसी बीच पप्पू यादव गंभीर रूप से बीमार है यही सारी बातें पत्र में लिखने के साथ-साथ क्रमबद्ध प्रार्थना महामहिम राष्ट्रपति से की है ।जनहित तथा पप्पू यादव जी के स्वास्थ्य हित में उनको जल्द से जल्द रिहा करने की मांग की हैं।
ताजा खबरें पढें :
बिहार एसटीइटी में सभी उतीर्ण अभ्यर्थियों की नौकरी एवं पारदर्शिता बहाल करे सरकार - डीवाईएफअाई (SFI)
पटना,25 जून 2021
जनवादी नौजवान सभा(डीवाईएफआई) और एसएफआई ने बिहार एसटीइटी परीक्षाफल में पारदर्शिता एवं शिक्षा मंत्री के घोषणा के अनुरूप सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने की घोषणा को पूरा करने को लेकर चलाए जा रहे आंदोलन का समर्थन करते हुए
डीवाईएफआई के राज्य अध्यक्ष मनोज कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि परीक्षाफल में पारदर्शिता नहीं रखना काफी अनियमितताओं को जन्म देता है। विषय वार एवं कोटिवार,पुरुष और महिला वर्ग का अलग-अलग कट ऑफ जारी करने की माँग राज्य सरकार से की है! राज्य सरकार ने चुनाव के दौरान 19 लाख युवाओं को नौकरी देने का भी वादा किया था जिसे सरकार उसे भी ठंडे बस्ते में डाल दिया है।सभी सरकारी विभागों में काफी रिक्तियां है लेकिन सरकार बहाली नहीं कर रही बल्कि ठेके पर बहाली करके युवाओं के भविष्य के साथ खेलवाड़ किया जा रहा है। राज्य सरकार युवाओं को दिए गए सभी वादों को पूरा करे! युवाओं के अधिकार के लिए चलाए जा रहे आंदोलन में संघठन के कार्यकर्ता को सक्रिय भागीदारी करने तथा आंदोलन को मजबूत करने का आह्वान किया है।
0 Comments
Thanks to comment