मसौढ़ी में आज पदाधिकारियों एवँ जनप्रतिनिधियों ने बीडीओ पंकज कुमार के लिए रखी विदाई समारोह

 Punpun xpress news  मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग बिहार  न्यूज़ अपडेट   

Health   covid19  // आज शनिवार को मसौढ़ी के डावरका भवन में जनप्रतिनिधियों एवँ पदाधिकारी गण ने विदाई अभिनंदन समारोह रखी।

पटना   पुनपुन    मसौढ़ी   आस पास /जहानाबाद /बिहार  /गया  /नवादा

(पुनपुन एक्सप्रेस न्यूज़ )


आज शनिवार को मसौढी में चौथीं बार श्री पंकज कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी का विदाई


समारोह आयोजित किया गया।  इस बार यह समारोह प्रखंड कार्यालय मसौढी के द्वारा (डवा रका भवन) में आयोजित किया  जिसमें मसौढी के बहुत से पदाधिकारी, विभिन्न पंचायतों के जन प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, मीडिया से जुुडे 

पत्रकार लोग व आम नागरिक शामिल हुए। हॉल लोगों से भरा हुआ था और सभी लोग अपने प्रिय बी डी ओ से मिलने व उन्हें शुभकामनायें देने के लिये बेताब हो रहे थें। अधिकांश लोगों के पास बी डी ओ साहब से जुड़े कई संस्मरण थें और वे प्रेम व कृतज्ञता के साथ सुना रहे थें। पिछले तीन सालों में पंकज कुमार मसौढी क्षेत्र के जनमानस के साथ इतना घुल मिल गये थे कि सभी उनके स्थानान्तरण को लेकर विह्वल हो रहे थे। अपने संबोधन में पंकज कुमार जी ने कहा कि मसौढी की जनता के प्रेम को देखकर अभूतपूर्व प्रसन्नता महसूस कर रहे हैं और उन्हें और अधिक अपने कर्तव्यों को निर्वहन करने की शक्ति प्राप्त हो रहें हैं। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ हमारा सम्मान नहीं है बल्कि हमारे साथ काम करने वाले हमारे टीम और प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से हमें सहयोग करने वाले अच्छे सामाजिक व बुद्धिजीवी लोगों का सम्मान है । वे कई बार भाव विह्वल हो गये और प्रेम के वशीभूत होकर उनके आंखों से आंसू छलक पङे । मसौढी में आज तक शायद ही किसी प्रखंड


विकास पदाधिकारी के लिए जनता के द्वारा इस तरह जगह जगह पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया होगा । वास्तव में मसौढी के लोगों में एक अमिट छाप छोड़ गये हैं ।


Post a Comment

0 Comments