Punpun xpress news मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग
बिहार न्यूज़ अपडेट
Health covid19 //भाजपा कार्यकर्ताओं ने मसौढ़ी ,पुनपुन इन क्षेत्रों में वृक्षारोपण किया मौके पर संसदीय क्षेत्र के सांसद रहे मौजूद ।
पटना पुनपुन मसौढ़ी आस पास /जहानाबाद /बिहार /गया /नवादा
पुनपुन एक्सप्रेस न्यूज़ (ब्रेकिंग न्यूज़)
श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पखवारा 23 जून से 6 जुलाई के बीच मनाया जा रहा है पौधरोपण कार्यक्रम ।पेड़ -पौधे ही जीवन का आधार है
भाजपा मसौढ़ी विधानसभा के द्वारा विभिन्न मंडल में कराया गया वृक्षारोपण मौके पर भाजपा के पटना ग्रमीण नेतागण रहे मौजूद।
मसौढ़ी विधानसभा के रामजीवन मंडल में राकेश कुमार,ग्रामीण मंडल में विनोद यादव ,नगर मंडल में संजय केशरी एवम अन्य मंडल में मंडल अध्यक्ष, पाटलिपुत्र लोकसभा सांसद रामकृपाल यादव ,पटना ग्रामीण जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अंशुमान कुमार,जिला मंत्री रवीश,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रणधीर कुमार के द्वारा वृक्षारोपण किया गया|
इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में जिला मंत्री माधुरी सिन्हा, आईटी सेल विधानसभा संयोजक राहुल भारद्वाज,जिला मंत्री भोला पांडेय,प्रदेश कार्यसमिति अभिषेक शर्मा,हिमांशु,रितेश शर्मा,पूर्व अध्यक्ष
विजय यादव,अभिमन्यु पटेल, कारू सिंह,विश्वनाथ केशरी,अशोक सिंह,टुनटुन शर्मा,सुशील शर्मा एवँ अन्य मसौढ़ी क्षेत्र के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अनलॉक 4 में और भी मिलेंगे छूट वहीँ शिक्षण संस्थानों को खोलने की भी निर्णय।
मसौढ़ी जाप नेता विसाल केसरी संग दुकानदार लोग ने तारेगना गुमटी के पास निर्माणधीन ओवर ब्रिज के लिए हो रही सामग्री एव क्षेत्रफल की विवरण प्रस्तुत करने की कहि मसौढ़ी वासी एवँ दुकानदारों ने।
वहीँ निर्माणकार्य मे लगे कर्मी ने बताया कि ठेकेदार अभी नही है नही इंजिनियर उनको इस बात की अवगत करा दिया जाएगा विवरण पट के लिए।
1 Comments
नाम है "पुनपुन एक्स्प्रेस न्यूज़" पर खबर केवल मसौढ़ी की पुनपुन की चर्चा तक नहीं
ReplyDeleteThanks to comment