पोठही में NH83 सड़क से सटे गढ़े में नहाने के दौरान डूबा युवक /मचा कोहराम

 Punpun xpress news  मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग 

बिहार  न्यूज़ अपडेट   

Health   covid19   दोस्तों संग नहाने गया सलमान पानी भरे गढ़े में डूबा  /परिजनों में मची चीख पुकार 

पटना   पुनपुन    मसौढ़ी   आस पास /जहानाबाद /बिहार  /गया  /नवादा

पुनपुन एक्सप्रेस न्यूज़ 


मसौढ़ी से सटे पोठही के समीप पानी भरे पईन में नहाने के दौरान एक 13 वर्ष युवक की मौत हो 

रोते-बिलखते परिजन

गई। घटना बुधवार दोपहर की बताई जा रही है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है की पोठही निवासी मंजर आलम का पुत्र सलमान अपने कुछ दोस्तों के साथ एनएच 83 सड़क किनारे के समीप स्थित एक पानी भरे पईन में नहाने गया था। जहाँ पैर फिसलने के दौरान वह गहरे पानी मे चला गया और डूब गया। 
गाँव मे पसरा सनाटा /मौके पर जुटे ग्रामीण दुःख जताते हुए

उसके अन्य दोस्तों ने इसकी जानकारी उसके परिजन को दी। परिजन मौके पर पहुंचे और उसे पईन से निकाल कर इलाज के लिए निजी क्लीनिक में ले गए। जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 



इस संबंध में मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और कोई भी लिखित शिकायत दर्ज नही कराई। वहीँ इस घटना के बाद इलाके में मातम पसर गया है। जबकि मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


Post a Comment

0 Comments