पटना में ट्रेड यूनियन ,किसान संघठनो द्वरा जिलाधिकारी समक्ष प्रदर्शन

 पुunpun xpress news  मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग बिहार  न्यूज़ अपडेट/   ट्रेड यूनियन ने ,किसान संगठनों द्वरा जिलाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन 

Health   covid19  // 

पटना   पुनपुन    मसौढ़ी   आस पास /जहानाबाद /बिहार  /गया  /नवादा Exame updates   

(पुनपुन एक्सप्रेस न्यूज़ )


ट्रेड यूनियन, किसान संगठनों का जिला पदाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन


आज ट्रेड यूनियन, किसान संगठनों का 9 अगस्त को क्रांति दिवस के अवसर पर किसानों के आंदोलन का समर्थन करते हुए पटना के जिला पदाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन किया गया! प्रदर्शन से पूर्व पटना जंक्शन से जुलूस निकाला जो डाक बंगला होते हुए छज्जू बाग स्थित जिला कार्यालय जाकर सभा में तब्दील हो गया! सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि 09 अगस्त 2021 भारत छोड़ो आंदोलन के अवसर पर भारत


बचाओ, भाजपा गद्दी छोड़ों का नारा दिया गया! भाजपा के नीतियों के कारण देश के किसान मजदूर, दासता के युग में ढकेल दिया गया है। भारत का किसान विगत 7 महीनों से मोदी के खिलाफ देश की राजधानी को घेरकर आंदोलन में बैठे हैं और इस आंदोलन में 600 से अधिक किसानों ने अपनी जान की कुर्बानी दी है।

इसी तरह मोदी सरकार द्वारा लाये गये चारों मजदूर संहिता के विरूद्ध पूरे देश में सभी मजदूर सड़कों पर उतर अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं।

सरकार द्वारा लाये गये बिजली बिल-2020 एवं पेट्रोल, डीजल एवं गैस की कीमतों में भारी वृद्धि के कारण पूरे देश की जनता त्रस्त हैं।

अब किसान, खेतिहर मजदूर, मजदूर संयुक्त रूप से पूरे राज्य में गाँव-गाँव जाकर मोदी सरकार के नीतियों के खिलाफ लोगों को जागरूक करेंगे तथा एकजुट करके मोदी भगाओ नारो के साथ आंदोलन को तेज करेंगे।

वहीँ मौके पर इस कार्यक्रम में सीटू के दीपक भट्टाचार्य, गणेश शंकर सिंह, शंकर साह, ऐटक के गजनफर नवाब, एकटू के आर एन ठाकुर, इंटक के चन्द्र प्रकाश सिंह, राधेश्याम, सूर्यकर जितेंद्र, वीरेंद्र ठाकुर, बाल गोविंद तथा किसान नेता सोने लाल प्रसाद, रामाधार सिंह के अलावा सीपीएम के जिला सचिव मनोज कुमार चंद्रवंशी, सीपीआई के जिला सचिव रामलाला सिंह भी मौजूद रहे।



Post a Comment

0 Comments