डुमरी से पुनपुन श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए जल लेने श्रद्धालु पहुंचे पुनपुन नदी घाट

 

पुunpun xpress news  मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग बिहार  न्यूज़ अपडेट   

Health   covid19  // 

पटना   पुनपुन    मसौढ़ी   आस पास /जहानाबाद /बिहार  /गया  /नवादा Exame updates rrb  

(पुनपुन एक्सप्रेस न्यूज़

चीफ़ एडिटर :arvind कुमार 📝

सावन की आखरी  सोमवारी पर जल भरी कलश यात्रा श्रद्धालुओं ने निकाली डुमरी के खैरुदीनचक से शिव मंदिर..

पुनपुन प्रखंड के डुमरीपंचायत के खैरुदीनचक स्थित  शिव मंदिर से कलश शोभा यात्रा निकाली गई जो शिव मंदिर से चलकर पुनपुन नदी घाट तक गई जिसमें सैंकड़ो महिलाओं एवं पुरुषों ने भाग लिया और पुनपुन नदी से जल भरकर विधि विधान पूर्वक  पुनः शिव मंदिर आकर शिवलिंग पर जल अर्पित कर पूजा अर्चना करते हुए अपनी मनोकामना मांगी।

जल लेने जाती हुई महिलाओं की जत्था पुनपुन


वहीँ इस मंदिर में स्थापित शिवलिंग कई वर्षो  पूर्व में स्थापित किये गए थे जो वर्तमान समय के लोग बताते हैं कि पूर्वजों के पूर्वज से पहले के थे उन्हें भी नही याद है वहीँ इस मंदिर के पुजारी रामानंद तिवारी बताते हैं कि इस शिवलिंग की स्थापना 312ई० में हुई है वही कुछ स्थान के बारे में बताया कि खैरुदीनचक स्थित शिव मंदिर के अलावे वीर ओरियारा एवँ बैकठपुर यह शिवलिंग काफी वर्षो पौराणिक है,कुछ पूर्वज पुजारी थे जिनमें श्याम नारायण तिवारी थे,उस समय जट डुमरी का नाम मखदुमपुर डुमरी से विख्यात था ,जैसे जैसे कुछ  समय वर्ष बीतते चले गए उसी तरह गांव का नामकरण भी बदल गए लोग अब जट डुमरी से


जानते हैं यह लगभग 13 गाँव का पंचायत भी है वर्तमान समय में ,जहाँ पर शिवलिंग की पूजा होती थी वहाँ पर काफी गन्दगी एवँ कूड़ा-कचरा हुआ करते थे,फिर कुछ बुद्धजीवी और  ग्रामीणों की सहयोग से 2012 के बाद एक 
 भव्य मंदिर का निर्माण हुआ जिसमें श्रद्धालु लोग पूजा -अर्चना करते हैं 

वहीँ कुछ ग्रामीणों एवँ सहयोग कर्ता की आस है अगर कुछ प्रसासनिक सहयोग एवं प्रतिनिधि की कुछ व्यवस्था हो जाए तो 5 दिवसीय मेले का भी आयोजन किया जाए अगले वर्षो से ,



व्यवस्थापक सह आयोजनकर्ता -नितेश कुमार उर्फ अभिषेक सिंह  ,पुजारी-रामानंद तिवारी ,सहयोग,डब्लू डेकोरेशन पूरी टीम,

सह्योगकर्ता - कुंदन चन्द्रवंसी ,ओमप्रकाश साव

,जीतन मांझी ,मंजीत सिंह,राजा,मुन्ना,राकेश राम उर्फ मिश्रा ,लड्डू उर्फ विकास प्रकाश ,अंजनी ,श्रवण शर्मा, करण किशोर,एवँ अन्य ग्रामीण लोग शामिल रहे।


अन्य खबरें..... रक्षा बंधन बाद हो सकती है चुनाव की तारीखों का ऐलान ,कुछ चरण बढ़ाकर या बाढ़ ग्रस्त इलाकों को छोड़कर।

सम्भवना है

Post a Comment

0 Comments