श्री कृष्ण जन्मोत्सव दिवस को लेकर भक्तों में जबरदस्त उत्साह देखने मिल रही है चारों ओर

 पुunpun xpress news  मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग बिहार  न्यूज़ अपडेट   

Health   covid19  // जन्माष्टमी को लेकर भक्तों एवँ राधाकृष्ण मंदिरों में पूजा अर्चना की जबरदस्त तैयारी।

पटना   पुनपुन    मसौढ़ी   आस पास /जहानाबाद /बिहार  /गया  /नवादा Exame updates rrb  

(पुनपुन एक्सप्रेस न्यूज़

🖋विश्वरंजन ,मसौढ़ी

श्री कृष्ण जी महाराज के जन्मोत्सव दिवस को लेकर भक्तों में जबरदस्त उत्साह  देखने मिल रही है चारों ओर



अनन्त कोटि ब्रह्माण्ड नायक भगवान श्रीकृष्ण जी महाराज के प्राकट्य दिवस जन्माष्टमी की तैयारी को लेकर उनके भक्तों में काफी उत्साह है । इस बार 30 अगस्त को अर्थात कल जन्माष्टमी का व्रत पङ रहा है। पूरी दुनिया में उनके भक्त जन इस पावन दिवस को धूमधाम से मनाने की तैयारी में लगे हुए हैं। भक्त जन इस सुभवसर पर उनकी दिव्य वाणी भगवद्गीता  और लीला का वर्णन करने वाले भागवत महापुराण का पठन-पाठन करते हैं, भजन-कीर्तन-नृत्य करते हैं और रात्रि में 12 बजे उनके  प्राकट्य के बाद दूध व अन्य पवित्र द्रव्यों से उनका अभिषेक करते हैं, फिर प्रसाद खाते और खिलाते हैं। वास्तव में यह दिन दुनिया को जन्मदेने वाले परमपिता परमात्मा को जो अपनी लीला से ही संसार में प्रकट होते हैं और भक्तों को सदैव आनन्द प्रदान करते रहते हैं को भाव भक्ति के साथ प्रेम व कृतज्ञता  देने का महान दिन है। भगवान श्रीकृष्ण जी महाराज खुद ही कहतें हैं कि मेरा जन्म और कर्म दोनों ही दिव्य है और जो इसे तत्व से जानता है वह परम पद का अधिकारी होता है । "जन्म कर्म च मे दिव्यमेवं यो वेत्ति तत्वतः । तयक्त्वा देहं पुनर्जन्म नैति मामेति सोऽर्जुन"।। (भगवद्गीता, 4/9)


Post a Comment

0 Comments