पुunpun xpress news मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग बिहार न्यूज़ अपडेट जाप नेता विशाल केशरी ने विधुत विभाग sbpdcl आपूर्ति अपर प्रमंडल पटना को ।
Health covid19 //
पटना पुनपुन मसौढ़ी आस पास /जहानाबाद /बिहार /गया /नवादा/Entertainment/ Exame updates rrb , Crime
(पुनपुन एक्सप्रेस न्यूज)
जाप नेता विशाल केसरी ने विद्युत विभाग SBPDCLआपूर्ति अपर प्रमंडल पटना के महाप्रबंधक को लिखा पत्र।
वार्ड संख्या 18 में पुराने जर्जर अवस्था में ऐल्टी नंगे ,लुज तार, जो मकान से बिल्कुल सटा हुआ हैं!इसी को लेकर विद्युत विभाग को पत्र लिखकर गुहार लगाया हैं।
पुराने जर्जर अवस्था में ऐल्टी नंगे ,लुज तार, जो मकान से बिल्कुल सटा हुआ हैं इसी समस्याओं को लेकर विशाल केशरी कार्यपालक विद्युत
अभियंता मसौढ़ी और सहायक विद्युत अभियंता मसौढ़ी को भी पत्र भेजा है! और साथ-साथ पत्र के दिशा में कार्य करने की अपील की है उन्होंने पत्र में यह भी साफ शब्दों में लिखा है कि जल्द से जल्द इस समस्या को दूर नहीं किया गया तो आगे लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करने के लिए तैयार हैं।
केसरी ने कहा कि कार्यपालक विद्युत अभियंता जी से पहले भी बात हुई है उन्होंने जल्द से जल्द इसे ठीक करने का आश्वासन भी दिया है।
0 Comments
Thanks to comment