पुunpun xpress news मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग बिहार न्यूज़ अपडेट पटना से सटे जानीपुर थाना अंतर्गत फरीदपुर में अपराधियों ने नवनिर्वाचित मुखिया को हत्या कर भा ग रहे हत्यारा पुलिस द्वारा ,CCTV में कुछ की तस्वीर दिखने की बात कही जा रही है।
Health covid19 //
पटना पुनपुन मसौढ़ी आस पास /जहानाबाद /बिहार /गया /नवादा/Entertainment/ Exame updates rrb , Crime ,phulwarisarif
(Punpun express) मंगलवार की सुबह रामपुर फरीदपुर मुखिया नीरज कुमार के फरीदपुर बाजार स्थित कार्यालय के नजदीक , अपराधियों द्वारा गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतारने के बाद नीरज मुखिया के कार्यालय में लगे सीसीटीवी में तीन अपराधी की तस्वीरें कैद हो गई है।सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक नीरज मुखिया अपने कार्यालय के बाहर कुर्सी पर बैठकर आम जनता की समस्याएं सुन रहे थे. वही उनके कार्यालय के चंद कदम दूर पहले से घात लगाए हथियारबंद अपराधी उनका मुखिया पर हमला करने का मौका देख रहे थे।
मौका पाते हैं तीन अपराधी बड़े ही शातिर राना अंदाज में अपने जैकेट के पॉकेट में हाथ डाले हुए नीरज मुखिया की तरफ बढ़ते हैं और बिना पलक झपकाए ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर देते हैं, गोलियों की बौछार करने के बाद अपराधी तेजी से भागते हुए भी सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गए. हालांकि की सीसीटीवी फुटेज में अपराधियों का चेहरा साफ साफ नजर नहीं आया है।
खबरें विस्तार... क्षेत्रीय माले विधायक ने कड़ी निंदा की है
दहक प्रकाशनार्थ:-14 दिसम्बर 21
रामपुर फरीदपुर मुखिया को अपराधियो ने गोली मारी....
फुलवारी प्रखंड के रामपुर-फरीदपुर मुखिया नीरज कुमार वर्मा को अपराधियों ने दिनदहाड़े हत्या कर दिया। जिसपर स्थानीय विधायक गोपाल रविदास ने घटना स्थल पर पहुँचकर कड़ी निंदा की ।
इस मौके पर माननीय विधायक के साथ भाकपा माले प्रखंड सचिव गुरुदेव रविदास, देवीलाल पासवान, राजद नेता सलाउद्दीन मंसूरी,फूदेना रविदास सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे साथ ही हत्यारों को जल्द गिरफ्तारी की मांग एवं परिजनों को न्याय की मांग कर रहे थे
अब पुलिस की टेक्निकल सेल की टीम सीसीटीवी फुटेज के सहारे नीरज मुखिया के हत्यारों तक पहुंचने में जुटी हुई है. बता दें कि नीरज मुखिया अपने कार्यालय में कई सीसीटीवी कैमरे लगाए हुए थे. उन्हें क्या पता था कि 1 दिन इन्हीं सीसीटीवी में उनकी हत्या का फुटेज में कैद होने वाला है।
नीरज मुखिया की जिस तरीके से उनके दफ्तर के बाहर गोलियों की बौछार करके हत्या करने की सनसनीखेज वारदात को अपराधियों ने अंजाम दिया है उसे देखकर लोगों में चर्चा है कि नीरज मुखिया की हत्या में किसी करीबी का हाथ होने से इनकार नहीं किया जा सकता है।
मौसम में लगतार बढ़ रही है ठंढक ,मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में ठंड बढ़ने की सम्भवना है।
0 Comments
Thanks to comment