पुunpun xpress news मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग बिहार न्यूज़ अपडेट सड़क हादसे में एक साथ 3 लोगो को हुई मौत परिजनों से मिलने पहुंचे क्षेत्रीय विधायक गोपाल रविदास
Health covid19 //
पटना पुनपुन मसौढ़ी आस पास /जहानाबाद /बिहार /गया /नवादा/Entertainment/ Exame updates rrb , Crime
(पुनपुन एक्सप्रेस न्यूज
PHulawari:
पिछले दिनों गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त में मारे गए पीड़ित परिवार से उनके घर मिलने पहुँचे- - - -क्षेत्रीय विधायक गोपाल रविदास
रनिया तलाव थाना क्षेत्र में पिछले एक दिन पहले सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी थी और दो लोग घायल हो गए थे।जिसमे मरने वाले तीन लोग (1)कन्हैया कुमार(उम्र45 वर्ष),पिता कमलेश प्रसाद, ग्राम कुरकुरी
(2)नीतीश कुमार(27),पिता सहजानन्द शर्मा ग्राम कुरकुरी जबकि तीसरा आलमपुर फुलवारी का रहनेवाले थे ।मृतक परिवार से उनके घर मिलने पहुँचे माननीय फुलवारी विधायक गोपाल रविदास साथ मे फुलवारी अंचलाधिकारी भी मौजूद रहे। परिजनों एवं मृतक की पत्नी का रो रो कर बुरा हाल था ।पीड़ित परिवार को हर सम्भव मदद करने की बात कहते हुए माननीय विधायक ने अस्वाशन दिया।इसके साथ ही सभी पीड़ित परिवार को एक-एक कुंटल अनाज की भी तत्काल व्यवस्था करवाया हैं।
इससे पहले भी माननीय विधायक दुर्घटना के समय भी दुर्घटना स्थल का भी दौरा किया था तथा अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए थे ।और प्रशासनिक पाधिकारियो से बात कर सरकार से मृतक परिवार को पांच-पांच लाख रुपये की मांग किया था।
इस मौके पर विधायक के साथ राजद नेता सुरेन्द्र यादव,कुरकुरी मुखिया रवि कुमार,विधायक प्रतिनिधि संजय रविदास सहित दर्जनों लोग मौजूद थे
0 Comments
Thanks to comment