पुunpun xpress news मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग बिहार न्यूज़ अपडेट मसौढ़ी में चोरों की गजब की शातिराना अंदाज पढ़े पूरी ख़बर
Health covid19 //
पटना पुनपुन मसौढ़ी आस पास /जहानाबाद /बिहार /गया /नवादा/Entertainment/ Exame updates rrb , Crime
(पुनपुन एक्सप्रेस न्यूज)
आप राजधानी पटना और आस पास के कुछ क्षेत्रों में अपनी गाड़ी से आए हैं, तो जरा सचेत रहें_जी हाँ -जरा सी चूक से आप अपनी गाड़ी या कीमती सामान से हाथ धो बैठ सकते हैं.
कहते हैं कि सावधानी हटी और दुर्घटना घटी, शातिर लुटेरे आपकी इसी सावधानी के हटने का इंतजार करते हैं और जैसे ही आप इन्हें मौका देते हैं, ये आपको अपना शिकार बनाने से नहीं चूकते हैं। पटना के मसौढ़ी में शातिर लुटेरों की एक ऐसी ही करतूत ( In Masaurhi, the masked thief ran away with the car driver's car who went to the toilet) सामने आई है. जहां बीच रास्ते शौच करने के लिए अपनी गाड़ी से उतरे शख्स की कार को लुटेरों ने फिल्मी स्टाइल में लूट लिया और फरार हो गए।
पटना के मसौढ़ी में लूट की अजीबो-गरीब घटना से पुलिस भी सकते में है. जहां लुटेरों ने बड़े ही दिलचस्प अंदाज में कार चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. लुटेरों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए सुबह-सुबह एक कार को उस वक्त लूट लिया जब कार सवार शौच करने के लिए अपनी कार से उतरा था. मसौढ़ी में लुटेरों ने कार लूट ली. घटना मसौढ़ी थाना क्षेत्र के कावड़ पर गांव के पास की है.
पूरे मामले में पीड़ित नौबतपुर निवासी धीरज कुमार ने बताया कि आज सुबह वो नौबतपुर से मसौढ़ी के रास्ते गया जिले के शेरघाटी जा रहे थे. अभी वो मसौढ़ी थाना क्षेत्र (Masaurhi Police Station) के कावड़ पर गांव के पास पहुंचे ही थे कि उन्हें शौच महसूस हुआ. अपनी गाड़ी को सड़क किनारे खड़ी कर वो सड़क से थोड़ी दूर खेत में शौच के लिए चले गए. शौच करते करते उन्होंने देखा कि 4 नकाबपोश दो मोटरसाइकिल से उनकी गाड़ी के पास रुके और एक आदमी गाड़ी के अंदर घुसा और गाड़ी को स्टार्ट कर दिया. जब तक वह दौड़ कर सड़क तक पहुंचते तब तक लुटेरे कार को अपने साथ लेकर नौबतपुर की तरफ चले गए थे।
जिसके बाद पीड़ित धीरज कुमार(Dhiraj) ने मसौढ़ी थाने में चार अज्ञात लुटेरों के खिलाफ लूट की शिकायत दर्ज करवाई है।शिकायत मिलने के बाद मसौढ़ी पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. साथ ही सभी लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।
बाँका में 1करोड़ की शराब जब्त ब्रेकिंग न्यूज़
0 Comments
Thanks to comment