पुunpun xpress news मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग बिहार न्यूज़ अपडेट रेड क्रॉस सोसायटी मसौढ़ी
कम्बल वितरण
Health covid19 //
पटना पुनपुन मसौढ़ी आस पास /जहानाबाद /बिहार /गया /नवादा/Entertainment/ Exame updates rrb , Crime
(पुनपुन एक्सप्रेस न्यूज)
(मसौढ़ी)
रेड क्रॉस मसौढी द्वारा गरीबों में कंबल वितरण
भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी जिला उपशाखा मसौढ़ी द्वारा ठंड के प्रकोप से बचाव के उद्देश्य से आज गरीब असहाय लोगों में कंबल वितरण का मानवीय अभियान शुरू किया गया।
प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी सह डी सी एल आर श्री संजय कुमार जी के नेतृत्व में आज मसौढी के विभिन्न क्षेत्रों से चयनित लगभग सतर निर्धन-असहाय व विकलांग लोगों में कंबल वितरण किये गये। रेड क्रॉस परिवार मसौढी तथा जनसहयोग से प्रारंभ हुआ यह अभियान आगे भी चलता रहेगा। इस अवसर पर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रभारी विश्वरंजन, मसौढ़ी के विद्वान शिक्षाविद व लोकप्रिय समाजसेवी श्री रमाकांत रंजन किशोर जी, नवल भारती, प्रोफेसर सुबोध कुमार सिन्हा, डाॅक्टर रामजयपाल सिंह, विवेक प्रकाश, इन्जीनियर रविशंकर कुमार, डाॅक्टर एम के मंगल, धर्मेंद्र कुमार, रणधीर कुमार, विकासचन्द्र, संजीव कुमार, दीपक कुमार, धर्मदेव कुमार, आनन्द कुमार, सचिन कुमार आदि प्रमुख रूप से शामिल हुए ।
Breaking...
हाजीपुर में सब इंस्पेक्टर के यहां छापेमारी में मिले कई कागजात ,आय से अधिक मात्रा में सम्पति
पटना के गुलजारबाग में मिले कोरोना मरीज ...
0 Comments
Thanks to comment