कामरेड सत्यनारायण प्रसाद की अचानक तबियत खराब होजाने की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक गोपाल रविदास फौरन इलाज के लिए PMCH मिलने पहुंचे,और डॉक्टरों से बेहतर इलाज की बात की।

पुunpun xpress news  मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग बिहार  न्यूज़ अपडेट  अपने कार्यकर्ता की बेहतर इलाज के लिए माले विधायक गोपाल रविदास पहुंचे pmch ,और अपने कार्यकर्ता से मिलकर स्वास्थ्य की हाल -चाल जानकर डॉक्टर को बताये बेहतर इलाज के लिये।

Health   covid19  //

पटना   पुनपुन    मसौढ़ी   आस पास /जहानाबाद /बिहार  /गया  /नवादा/Entertainment/ Exame updates rrb , Crime

(पुनपुन एक्सप्रेस न्यूज)

कॉमरेड सतनारायण प्रसाद ग्राम बेहरावा -पुनपुन प्रखण्ड क्षेत्र,की आज अचानक तबीयत खराब हो जाने के बाद।जैसे ही सूचना फुलवारी विधायक


गोपाल रविदास को  मिला।उन्होंने पटना के इंदिरा गांधी ह्रदय रोग संस्थान( pmch) में कॉमरेड सतनारायण प्रसाद को तत्काल ही भर्ती कराकर डॉक्टरो से मिलकर इलाज करवाया।pmch के डॉक्टर ने जाँच-पड़ताल किया।जिसमे उनकी स्थिति फिलहाल ठीक-ठाक बताया है ।डॉक्टर ने उन्हें उचित दवा लेने की सलाह देते हुए,फिलहाल अस्पताल से छुट्टी दे दिया है।

              माननीय विधायक के साथ भाकपा माले जिला सचिव कॉमरेड अमर जी,साधु सरण,विधायक प्रतिनिधि संजय रविदास उपस्थित थे।


Post a Comment

0 Comments